पानी की तेज धारा में बह गया ससौला का युवक, मौत
थाना अंतर्गत अधवारा नदी स्थित रानी पुल के चंद मीटर की दूरी पर नरहा गांव जाने वाले पथ में गुरुवार की शाम को एक युवक पानी के तेज धारा में बह गया.
बथनाहा. थाना अंतर्गत अधवारा नदी स्थित रानी पुल के चंद मीटर की दूरी पर नरहा गांव जाने वाले पथ में गुरुवार की शाम को एक युवक पानी के तेज धारा में बह गया. इसके बाद गांव में कोहराम मच गया. ग्रामीणों द्वारा उसकी तलाश शुरू की गयी. देर रात तक शव का कहीं पता नहीं चला. इसके बाद एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी गयी. एनडीआरएफ की टीम ने वहां तलाशी शुरू की. काफी मशक्कत के बाद शुक्रवार को शव को बरामद कर लिया गया. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान जिले के सुप्पी थाना अंतर्गत ससौला गांव निवसी राजेंद्र मांझी के करीब 21 वर्षीय पुत्र नवीन कुमार के रूप में की गयी है. बताया गया कि युवक थाना अंतर्गत नरहा गांव अपनी फुआ के यहां आया हुआ था. वह रानी पुल के पास आया हुआ था. शाम ढ़लने के बाद नरहा गांव लौट रहा था. इसी दौरान तटबंध से चंद मीटर की दूरी पर बने चचरी पुल को पार करने के दौरान पैर फिसलने के कारण वह पानी की तेज धारा में बह गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है