पिकनिक स्पॉट के रूप में डुमरा का चिल्ड्रेन पार्क व नौका विहार के लिए सतुआही पोखर तैयार
नववर्ष को लेकर जिला मुख्यालय स्थित चिल्ड्रेन पार्क व मनियारी गांव स्थित सतुआही पोखर में बने नौका विहार एवं चिल्ड्रेन पार्क बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है.
डुमरा. नववर्ष को लेकर जिला मुख्यालय स्थित चिल्ड्रेन पार्क व मनियारी गांव स्थित सतुआही पोखर में बने नौका विहार एवं चिल्ड्रेन पार्क बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है. सतुआही पोखर को हाल ही में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत विकसित कर चार मोटर वोट मनोरंजन के लिए उपलब्ध कराया गया है. वैसे तो यहां प्रतिदिन मनोरंजन के दृष्टिकोण से बच्चे पहुंचते है, लेकिन नववर्ष को लेकर बच्चों की संख्या काफी बढ़ने की उम्मीद बनी है. वहीं मंदिरो में भी पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है. शंकर चौक स्थित काली मंदिर व बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर के द्वार पर फूल विक्रेता भी तैयारी में जुट गए है. इधर चिल्ड्रेन पार्क को साफ-स्वच्छ कर तैयार कर दिया गया है. मनोरंजन के लिए पार्क में उपलब्ध उपकरण व जगह-जगह लगे आकर्षक लाइट को क्रियाशील किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है