बैरगनिया में एसबीआइ के क्लर्क ने की खुदकुशी
नगर के अशोगी वार्ड नंबर चार कबीर मठ के पास किराये के मकान में गुरुवार को सुबह एसबीआइ का क्लर्क गोनू आनंद (26) कमरे में मृत पाया गया.
सीतामढ़ी/बैरगनिया नगर के अशोगी वार्ड नंबर चार कबीर मठ के पास किराये के मकान में गुरुवार को सुबह एसबीआइ का क्लर्क गोनू आनंद (26) कमरे में मृत पाया गया. उसने गले में रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. वह पुपरी नगर के वार्ड नंबर 10 निवासी स्व अनिरुद्ध दास का पुत्र था. सेवाकाल में पिता की मृत्यु के बाद अनुकंपा के आधार पर 2023 में क्लर्क के पद पर नौकरी पायी थी. मौत की खबर सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ गयी. सूचना पर सदर एसडीपीओ-1 रामकृष्णा, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रामशंकर कुमार, पुअनि मनीता कुमारी, दिनेश पासवान ने दल बल के साथ पहुंचकर छानबीन की. कमरे में गोनू पंखे से रस्सी के सहारे लटका पाया गया. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उसकी मां ललिता देवी ने बताया कि चार पुत्रों में गोनू तीसरे नंबर पर था. मां ने बताया कि उसका पुत्र खुदकुशी नहीं कर सकता है. कमरे का दरवाजा खुला था. साजिशन उसकी हत्या की गयी है.
सदर एसडीपीओ-1 ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में प्रेम-प्रसंग में खुदकुशी का मामला प्रतीत हो रहा है. जांच की जा रही है. जल्द ही खुलासा कर दिया जायेगा. अनिरुद्ध दास एसबीआइ बैरगनिया में कार्यरत थे. कोराेना काल में बैंक में कार्यरत उनकी मौत हो गयी थी. शाखा प्रबंधक विजेंद्र चौधरी ने बताया कि अनुकंपा के आधार पर उनके पुत्र गोनू आनंद की क्लर्क पद पर अक्तूबर 2023 में नौकरी मिली थी. नौकरी के बाद गोनू आनंद बैरगनिया में रहकर बैंक में कार्य कर रहे थे.
बैंक नहीं पहुंचने पर पड़ोसियों से ली खबर
गोनू गुरुवार को सुबह 10.20 बजे तक जब ड्यूटी पर नहीं पहुंचे, तब अन्य बैंक कर्मियों ने उनके पड़ोसियों को फोन कर पूछा कि गोनू आनंद अभी तक बैंक नहीं आया है. उसके बारे में पता कर बताइए कहां है? एक पड़ोसी ने उसके कमरे के दरवाजा को धक्का दिया. दरवाजा अंदर से खुला हुआ था. उसमें गया तो उसका शव पंखे के सहारे रस्सी में झूल रहा था. यह देखकर पड़ोसियों ने शोर मचाया. सूचना पुलिस व बैंक को दी गयी. पुलिस व बैंक कर्मी घटनास्थल पहुंचे. सभी देखकर दंग रह गये. उसके परिजनों के आने के बाद रस्सी काटकर शव को उतारा गया. गोनू की मौत पर मां व भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है