सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के सिमरा चौक(सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77) के समीप बुधवार को स्कूली बस ने मां व पुत्री को रौंद दिया. इस हादसे में मां की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, वहीं, पुत्री गंभीर रुप से जख्मी है. मृतका की पहचान जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के मधुबन गांव निवासी प्रकाश कुमार की पत्नी रूबी कुमारी (35 वर्ष) के रुप में की गयी है. महिला की पुत्री सिद्धी कुमारी को इलाज हेतु डुमरा पीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया. हालांकि परिजन द्वारा इलाज हेतु शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. दुर्घटना के बाद बस छोड़कर चालक भाग निकला. सूचना मिलने पर थाने की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की तथा पंचनामा तैयार कर मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के मुताबिक, रूबी कुमारी वर्तमान में पुलिस लाइन के पास अपना मकान बनाकर रह रही थी. बुधवार को दिन एक बजे सिमरा स्थित निजी स्कूल से पुत्री सिद्धी कुमारी (नौवीं की छात्रा) को लेकर घर की ओर लौट रही थी. लगमा की तरफ से तेज गति से आ रही स्कूली बस के चालक ने ओवरटेक करने के दौरान महिला को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं, उसकी पुत्री जख्मी हो गयी. डुमरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस को कब्जे में लिया गया है. इसमें स्कूली बस के चालक की पूरी लापरवाही है. इस मामले में अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है