22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूली बस ने मारी ठोकर, कई बच्चे घायल

पश्चिम गड़हिया रोड में एक अनियंत्रित स्कूल बस ने एएसबी ईंट उद्योग के कार्यालय में जबरदस्त ठोकर मार दी है.जिसमें एक दर्जन से अधिक बच्चा घायल हो गये हैं.

शिवहर. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को चमनपुर चौक से पश्चिम गड़हिया रोड में एक अनियंत्रित स्कूल बस ने एएसबी ईंट उद्योग के कार्यालय में जबरदस्त ठोकर मार दी है.जिसमें एक दर्जन से अधिक बच्चा घायल हो गये हैं. सभी घायल बच्चों का इलाज सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में कराया गया है. बताया जाता है कि नगर के कोठियां स्थित ज्ञानालोक पब्लिक स्कूल के बच्चों से भरी बस चमनपुर चौक होकर गड़हिया जा रही थी. इसी बीच स्कूली बस चालक द्वारा अनियंत्रित होकर एएसबी ईंट उद्योग के कार्यालय के दीवार में जबरदस्त ठोकर मार दी. जिसके कारण ईंट उद्योग के कार्यालय और बस के आगे का पोर्सन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. साथ ही बस में बैठे एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए हैं. वहीं स्थानीय लोगों द्वारा बताया जाता है कि घटना की सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधक द्वारा घायल बच्चों को करीब एक घंटे तक निजी अस्पतालों में घुमाते रहे.तो दूसरी ओर घटना की सूचना पाकर बच्चों के अभिभावक सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में पहुंचकर घायल बच्चों के इंतजार में काफी परेशान रहे. जब घायल बच्चों को अस्पताल लाया गया तो अस्पताल में अफरातफरी का माहौल हो गया.वही घायल बच्चों में गड़हिया निवासी रहमतुल्लाह के पुत्र कक्षा दो के छात्र हेसाम बुरी तरह घायल हैं. साथ ही गड़हिया निवासी संजय साह के पुत्र आर्यन कुमार, शिवहर के पूर्व प्रमुख भोला साह के पुत्र अविनाश कुमार, असगर नदीन के पुत्री सिद्रा प्रविन, रंजीत कुमार के पुत्र आयुष कुमार व दोस्तियां निवासी मुकेश पासवान के पुत्री प्रियांशु प्रिया का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.तथा अन्य घायल बच्चों का इलाज निजी अस्पताल में की जा रही है. इस घटना को लेकर बच्चों के अभिभावक में काफी रोष है. वहीं शिवहर के पिपराही थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपराही पुल पर सोमवार अचानक टेम्पु और मोटरसाइकिल की टक्कर में 6 व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया है.घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने सरोजा सीताराम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.जिसमें मोटरसाइकिल सवार कुअमा बकटपुर निवासी मो. नसरुल्लाह, शिवहर वार्ड 2 निवासी अफताब हुसैन एवं टेम्पु में बैठे घायल सीतामढ़ी जिले के रीगा निवासी शशि कुमार, रेखा देवी, वीरेंद्र पासवान, विशाल कुमार, जसिया देवी, अमिना खातून का इलाज किया जा रहा है.वही चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मो. नसरुल्लाह को मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें