स्कूली बस गड्ढे में पलटी, दो बच्चे गंभीर रूप से घायल
तरियानी छपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत इंडियन गैस एजेंसी के पास गुरुवार की शाम 4 बजे के करीब स्कूल से बच्चों को लेकर घर लौट रही
तरियानी: तरियानी छपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत इंडियन गैस एजेंसी के पास गुरुवार की शाम 4 बजे के करीब स्कूल से बच्चों को लेकर घर लौट रही स्कूली मिनी बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई है.जिसमें लगभग एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए हैं.वही सूचना मिलते ही तरियानी छपरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गए.बताया जाता है कि स्कूली बस में 11 बच्चे सवार थे.जो सभी बच्चे तरियानी छपरा बस से जा रहे थे.जिसमें 9 बच्चे सुरक्षित है.उनके परिजन उनको सुरक्षित घर ले गए. तथा दो बच्चे तरियानी छपरा निवासी टूनटून राम की 10 वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी, उमेश राम के 12 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हैं.जिसका इलाज शिवहर सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में किया जा रहा है. इस घटना की पुष्टि थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने की. उन्होंने कहा कि तरियानी थाना क्षेत्र के वंशीपचरा गांव स्थित बिहार पब्लिक स्कूल की बस थी.जो बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रहा था. इसी बीच अनियंत्रित होकर बस पलट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है