तेज रफ्तार ऑटो से कुचलकर स्कूली छात्रा की मौत, बहन जख्मी
रून्नीसैदपुर-औराई पथ पर बलिगढ़ लीची गाछी के समीप एक ऑटो से कुचल जाने के कारण छह वर्षीय स्कूली छात्रा की मौत हो गयी.
रून्नीसैदपुर(सीतामढ़ी). रून्नीसैदपुर-औराई पथ पर बलिगढ़ लीची गाछी के समीप एक ऑटो से कुचल जाने के कारण छह वर्षीय स्कूली छात्रा की मौत हो गयी. वहीं, उसकी चार वर्षीय छोटी बहन गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. मृतका की पहचान बलिगढ़ गांव निवासी चंदन साह की पुत्री डॉली उर्फ अनुष्का कुमारी के रूप में की गयी है. जबकि जख्मी की पहचान प्रिया कुमारी के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, डॉली कुमारी उर्फ अनुष्का कुमारी अपनी छोटी बहन प्रिया कुमारी के साथ मध्य विद्यालय बलिगढ़ की छात्रा थी. विद्यालय से छुट्टी होने के बाद घर जा रही थी. अचानक बलिगढ़ लीची गाछी के समीप एक दवा दुकान के सामने रून्नीसैदपुर से औराई की तरफ तेज गति से जा रही एक ऑटो ने उसे ठोकर मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही डॉली कुमारी उर्फ अनुष्का कुमारी की मौत हो गयी. वहीं, बहन प्रिया गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. दुर्घटना के बाद ग्रामीण दुर्घटनास्थल पर दौड़ पड़े. ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो व उसके चालक को पकड़ लिया. वहीं, इसकी सूचना रून्नीसैदपुर थाना को दी. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां ऑटो व उसके चालक को अपने कब्जे में ले लिया. गिरफ्तार ऑटो चालक की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के औराई थाना अंतर्गत खेतलपुर गांव निवासी राजनंदन राय के पुत्र बजरंगी राय के रूप में की गयी है. ग्रामीणों व जख्मी के परिजनों के सहयोग से पुलिस ने जख्मी प्रिया कुमारी को रून्नीसैदपुर सीएचसी में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया है. पुलिस ने मृतका डॉली कुमारी उर्फ अनुष्का कुमारी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है