23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्मी की छुट्टी खत्म, आज से नए टाइम-टेबल से संचालित होंगे स्कूल

गर्मी की छुट्टी समाप्त होने के कारण गुरुवार से स्कूल खुल जायेंगे. भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने नया टाइम टेबल जारी किया है.

सीतामढ़ी. गर्मी की छुट्टी समाप्त होने के कारण गुरुवार से स्कूल खुल जायेंगे. भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने नया टाइम टेबल जारी किया है.इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने डीईओ को पत्र भेज कर जानकारी दी है. सरकारी स्कूलों में 15 अप्रैल से 15 मई तक गर्मी की छुट्टी है. यानी बुधवार को स्कूलों में गर्मी की छूटी खत्म हो गई. 16 मई यानी गुरुवार से स्कूल नये टाइम टेबल से संचालित होंगे. यह निर्धारित समय 30 जून तक लागू रहेगा. भीषण गर्मी के चलते बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े, को ध्यान में रख कर विभाग ने नए टाइम टेबल से स्कूलों का संचालन कराने का निर्णय लिया है. यह नया टाइम सभी प्राथमिक, मिडिल, हाईस्कूल व संस्कृत स्कूलों में लागू होगा.

— क्या है नया टाइम टेबल. निदेशक श्रीवास्तव ने कहा है कि 16 मई से सुबह 6 बजे से 12 बजे तक स्कूल संचालित होंगे. इस दौरान 10 से 10:30 बजे तक बच्चों को एमडीएम दिया जायेगा. 12 बजे पढ़ाई खत्म होने के बाद शिक्षक “मिशन दक्ष ” के तहत कमजोर बच्चों के लिए कक्षा संचालित करेंगे. इसके आलावा स्कूल का अन्य कार्य करेंगे. स्कूल के शिक्षक और कर्मी 1:30 बजे प्रस्थान करेंगे. विभाग ने सभी डीईओ को इस दौरान स्कूलों में 90 फीसदी बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का आदेश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें