सीमेंट लदे ट्रक से कुचलकर सिक्योरिटी गार्ड की मौत, हंगामा
मेहसौल ओपी क्षेत्र के आजाद चौक मुख्य सड़क के पास मंगलवार की दिन के करीब 11.30 बजे सीमेंट लदे ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
सीतामढ़ी. मेहसौल ओपी क्षेत्र के आजाद चौक मुख्य सड़क के पास मंगलवार की दिन के करीब 11.30 बजे सीमेंट लदे ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जिसकी पहचान शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के परसौनी बैज गांव निवासी हेमन प्रसाद श्रीवास्तव के पुत्र सुनील कुमार श्रीवास्तव (55 वर्ष) के रूप में की गयी है. मृतक वर्तमान में सपरिवार बसबरिया मोहल्ले में किराये पर रहते हैं. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. वहीं, ट्रक छोड़कर चालक भागने में सफल हो गया. गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे तथा दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में तोड़फोड़ भी की. सूचना मिलने पर ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पुलिस को स्थानीय लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. इस दौरान हाथापायी भी हुई. सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा, नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, ओपी प्रभारी कुंदन कुमार सशस्त्र बल के साथ पहुंचकर गुस्साये लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. करीब दो घंटे तक उक्त सड़क पर वाहनों का परिचालन ठप रहा. मेहसौल ओपी पुलिस पे शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी है. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक (बीआर 06जी 1622) को पुलिस ने जब्त कर लिया है. मृतक के पुत्र नीरज कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि उसके पिता सुबह करीब 10.45 बजे घर से साइकिल पर सवार होकर भूपभैरो कांटा चौक स्थित चंदन बिरयानी नामक रेस्टूरेंट में ड्यूटी करने निकले थे. करीब 11.30 बजे सूचना मिली कि ट्रक से कुचलकर पिता की मृत्यु हो गयी है. जब हमलोग घटनास्थल पर पहुंचे तो उस वक्त तक पुलिस नहीं पहुंची थी. स्थानीय मीडियाकर्मी ने मृतक पिता के मोबाइल से इस घटना की सूचना दी थी. उक्त ट्रक का चालक रेलवे रैक प्वाइंट से सीमेंट की बोरियां लाद कर हुसैना गोदाम की तरफ जा रहा था. आजाद चौक से आगे बढ़ने पर तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार उसके पिता की मृत्यु हो गयी. ट्रक रामनगरा के किसी व्यक्ति की बतायी जा रही है. मृतक दाहिने हाथ से नि:शक्त भी है. पति की मौत पर रुबी श्रीवास्तव का रो-रोकर बुरा हाल है. तेज रफ्तार अनियंत्रित सीमेंट लदे ट्रक की ठोकर से साइकिल सवार की मौत हुई है. ट्रक छोड़कर चालक फरार है. इस संबंध में मेहसौल ओपी प्रभारी को इस मामले में अग्रेत्तर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. राम कृष्णा, सदर एसडीपीओ-1 सीतामढ़ी