दो बाइक सवारों को झगड़ते देख डर से एसयूवी छोड़कर भागा
पुपरी-सीतामढ़ी मुख्य पथ पर रविवार की रात दो बाइक सवार से साइड लेने को लेकर उत्पन्न विवाद के भय से एसयूवी वाहन चालक फरार हो गया.
पुपरी. पुपरी-सीतामढ़ी मुख्य पथ पर रविवार की रात दो बाइक सवार से साइड लेने को लेकर उत्पन्न विवाद के भय से एसयूवी वाहन चालक फरार हो गया. वहां वाहन लूट का अफवाह फैल गया. वाहन लूट की सूचना से पुपरी पुलिस परेशान हो उठी. बाद में घटना की तहकीकात में पुलिस ने एसयूवी वाहन को घटना स्थल से कुछ दूर आगे से बरामद कर लिया. सूचना मिलने पर सोमवार को एसयूवी चालक मधुबनी जिला अंतर्गत कलुआही थाना के मधेपुर निवासी मो जहीर ने पुलिस को घटना के बारे में लिखित सूचना दी. चालक मो जहीर ने पुलिस को बताया कि मधुबनी निवासी प्रमोद कुमार साह की अनुमति से एसयूवी लेकर सीतामढ़ी कोर्ट बाजार उनके रिश्तेदार के घर जा रहा था. बछारपुर में दो बाइक चालक सड़क पर थे. उसे हॉर्न बजाकर व मौखिक साइड देने को कहा. इस पर उसके साथ गाली-गलौज किया जाने लगा. मो जहूर भय के कारण एसयूवी छोड़कर भाग गया. फिर मालिक के रिश्तेदार से पुपरी थाना में गाड़ी होने की जानकारी मिली. थाना पहुंचकर चालक अपने मालिक के साथ गाड़ी व मोबाइल प्राप्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है