26 से 29 नवंबर तक दो चरण में होगा 44 पैक्स का चुनाव
डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने कहा कि जिले के पांच प्रखंड के 44 पैक्स में दो चरण में 26 से 29 नवंबर तक चुनाव की तिथि निर्धारित की गई है.
शिवहर: डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने कहा कि जिले के पांच प्रखंड के 44 पैक्स में दो चरण में 26 से 29 नवंबर तक चुनाव की तिथि निर्धारित की गई है.जिसमें सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक कुल 154 मतदान केंद्र पर चुनाव कराया जाएगा. इसके लिए जिला स्तर पर नौ कोषांग का गठन कर नोडल एवं वरीय पदाधिकारी को नामित किया गया है. कहा कि प्रथम चरण में कुल 20 पैक्स जो पिपराही प्रखंड के 9 पैक्स में 27 मतदान केंद्र, शिवहर प्रखंड के 5 पैक्स में 20 मतदान केंद्र, डुमरी कटसरी प्रखंड के 6 पैक्स में 19 मतदान केंद्र बनाया गया है.जबकि तृतीय चरण में कुल 24 पैक्स जो पुरनहिया प्रखंड के 8 पैक्स में 26 मतदान केंद्र एवं तरियानी प्रखंड के 16 पैक्स में 62 मतदान केंद्र बनाया गया है.जहां चुनाव के अगले दिन मतगणना की तिथि सुबह 8 बजे से निर्धारित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है