आग लगने से सात घर जले, छह मवेशी झुलसे, लाखों का नुकसान

प्रेमचंद ठाकुर, रामजीनीस ठाकुर, राम एकवाल ठाकुर, राम विनेश ठाकुर, नरेश ठाकुर, चंदेश्वर ठाकुर , रामप्रसाद ठाकुर के आवासीय व मवेशी घर में शुक्रवार की सुबह आग लगने से लाखों का सामान नष्ट हो गया

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 11:51 PM

चोरौत. थाना क्षेत्र की चोरौत पश्चिमी पंचायत के वार्ड नौ बर्मा निवासी प्रेमचंद ठाकुर, रामजीनीस ठाकुर, राम एकवाल ठाकुर, राम विनेश ठाकुर, नरेश ठाकुर, चंदेश्वर ठाकुर , रामप्रसाद ठाकुर के आवासीय व मवेशी घर में शुक्रवार की सुबह आग लगने से लाखों का सामान नष्ट हो गया. इस दौरान आग की चपेट में आने से घर में बंधी एक भैस व पांच बकरियां भी झुलस गयी. वहीं, मोटरसाइकिल सहित अनाज, बर्तन, कपड़ा व फर्नीचर जलकर नष्ट हो गये. बताया जा रहा है कि घर से आग लपेट निकलते देख गृहस्वामी ने शोर मचाना शुरू किया. गृहस्वामी के शोर सुनने के साथ ही घर से आग की लपटें निकलते देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना अग्निशमन कर्मी को दी. जब तक स्थानीय लोगों के साथ दमकल कर्मी आग पर काबू पाते, तब तक मवेशी के साथ ही घर में रखा सामान जलकर नष्ट हो गया. इसकी जानकारी मिलते ही मुखिया विजय कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि सुनील राउत ने परिजनों को सांत्वना देने के साथ ही थाना व सीओ सह आपदा प्रभारी रमेश कुमार को घटना की जानकारी दी. सूचना पर सीओ ने स्वयं स्थल निरीक्षण करने के साथ ही राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी सीआइ अभय कुमार को निरीक्षण कर प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया. सीओ सह आपदा प्रभारी ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई कर पीड़ितों को सरकारी सहायता की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version