पिस्तौल व कारतूस के साथ सात बदमाश गिरफ्तार
भिट्ठा थाने की पुलिस ने रविवार की देर रात श्रीखंडी भिट्ठा गांव स्थित रातो नदी के तटबंध के समीप से बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपराध की योजना बना रहे सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
सुरसंड. भिट्ठा थाने की पुलिस ने रविवार की देर रात श्रीखंडी भिट्ठा गांव स्थित रातो नदी के तटबंध के समीप से बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपराध की योजना बना रहे सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक लाइटर पिस्टल, दो चाकू, दो किलो गांजा, सात मोबाइल फोन, एक बोलेरो व एक बाइक बरामद की है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान पुपरी थाना क्षेत्र के हिरौली वार्ड संख्या एक निवासी अब्दुल मनान के पुत्र इस्तखार आलम, गाढ़ा वार्ड संख्या सात निवासी मो मुस्तफा के पुत्र मो एहसान, गाढ़ा वार्ड संख्या आठ निवासी मो उस्मान के पुत्र मो महताब आलम, सूर्यपट्टी गांव निवासी नवल राय के पुत्र संतोष कुमार, सूर्यपट्टी वार्ड संख्या 10 निवासी जगरनाथ पटेल के पुत्र कौशल कुमार, रामप्रताप राय के पुत्र विकास कुमार व राजनंदन राय के पुत्र राम इकवाल राय उर्फ रवि के रूप में हुई है. –हत्या के मामले में जेल जा चुका है मो इस्तखार आलम
एक अपराधी मो इस्तखार आलम हत्या मामले में जेल जा चुका है. पुलिसिया पूछताछ में सभी अपराधियों ने अपराध करने के साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी करने की बात भी कबूल की हैं. पुपरी के एसडीपीओ अतनु दत्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि भिट्ठा थाना थानाध्यक्ष रविकांत कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी रातो नदी के तटबंध के नीचे अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हुए हैं. सूचना पर पुलिस ने टीम का गठन करते हुए सात अपराधियों को मौके से गिफ्तार कर लिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि आठ जून को सुरसंड थाना के सअनि बबलू कुमार ने विररख से मलाही जानेवाली पथ में एक बाइक पर सवार नानपुर थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर बहेरा जाहिदपुर निवासी वेचन मुखिया के पुत्र गिरज कुमार व दशरथ राम के पुत्र सत्यनारायण राम को 18 लीटर शराब, एक पिस्तौल व दो गोली के साथ गिरफ्तार किया था. उन्होंने बताया कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है. छापेमारी दल में पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर एस अरशद नौमान, सुरसंड थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय, भिट्ठा थानाध्यक्ष रविकांत कुमार, प्रशिक्षु पुअनि रजनीश कुमार व पीटीसी अजय कुमार के साथ पुलिस बल भी शामिल थे. पुलिस ने देसी कट्टा व दोनों जिंदा कारतूस, लाइटर पिस्टल, दोनों चाकू, गांजा, सात मोबाइल फोन, डब्ल्यू बी 25डी 0848 नंबर की बोलेरो व बीआर 30एजे 9407 नंबर की बाइक को जब्त करते हुए सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है