पैक्स अध्यक्ष पद पर पहले दिन सात नामांकन

कुल सात अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 10:17 PM

पैक्स चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालयों में अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया डुमरा. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निर्देश पर सोमवार से प्रखंड कार्यालय में पैक्स अध्यक्ष समेत पदों के लिए नामांकन प्रारंभ हो गया. नामांकन के पहले दिन विभिन्न पैक्सो के लिए कुल सात अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया. इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ सह निर्वाचन अधिकारी अभिषेक चंदन ने बताया कि मनियारी से शंकर साह, भूपभैरो से भोला सिंह, रंजीतपुर पूर्वी से मनोज कुमार, विशनपुर से भीष्म प्रसाद, आजमगढ़ से रामबाबू साह व कल्याण कुमार एवं लगमा से संजय कुमार ने पैक्स अध्यक्ष पद पर नामांकन दाखिल किया. बताते चले कि प्रथम चरण में शामिल डुमरा प्रखंड के 13 पैक्सों के लिए 26 नवंबर को मतदान होना है. पैक्स चुनाव को प्रथम दिन 27 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन बेलसंड. पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के प्रथम दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 26 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया, जिसमें पताही पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष प्रमोद कुमार व लोहासी अध्यक्ष पद को नवीन कुमार सिन्हा ने पर्चा दाखिल किया. इसी प्रकार पताही पैक्स के कार्यकारिणी अनारक्षित पुरुष पद के लिए तीन, अनुसूचित जाति पुरुष पद के लिए एक, पिछड़ा पुरुष वर्ग में एक, पिछड़ा महिला में एक, अतिपिछड़ा पुरुष के लिए एक व भंडारी पैक्स कार्यकारिणी के अनारक्षित पुरुष पद के लिए एक, अनारक्षित महिला पद के लिए दो, अनुसूचित जाति महिला पद के लिए एक, पिछड़ा वर्ग महिला एक, अति पिछड़ा पुरुष एक, अति पिछड़ा महिला एक एवं लोहासी पैक्स कार्यकारिणी के अनारक्षित पुरुष पद तीन, अनुसूचित जाति पुरुष एक, पिछड़ा वर्ग पुरुष एक एवं सौली रुपौली पैक्स कार्यकारिणी पद के लिए अनारक्षित पुरुष तीन, पिछड़ा वर्ग एक, अति पिछड़ा एक, अनुसूचित जाति महिला पद के लिए एक ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. अध्यक्ष पद के दो व सदस्य के लिए चार अभ्यर्थियों ने किया नामांकन मेजरगंज. आगामी पैक्स चुनाव को लेकर प्रथम दिन सोमवार को प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में अध्यक्ष पद के लिए दो एवं सदस्य पद के लिए चार अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी सह बीडीओ चंदन कुमार ने बताया कि बहेरा पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए भिखारी प्रसाद यादव एवं रतनपुर पंचायत से हरपुर कला निवासी कमल कुमार सिंह ने नामांकन दाखिल किया है. वही बहेरा पंचायत से सदस्य पद के लिए चार नामांकन दाखिले किए गए हैं. इस दौरान विधि व्यवस्था को लेकर प्रखंड कार्यालय में जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी. रीगा. प्रखंड क्षेत्र के कुल 12 पंचायतों में 27 नवंबर को पैक्स अध्यक्ष समेत कार्यकारिणी समिति सदस्यों के चुनाव को लेकर मतदान होना है. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ संजय पाठक ने बताया कि इसको लेकर 13 से 16 नवंबर तक प्रखंड कार्यालय स्थित काउंटर पर नामांकन होगी. सिराही, मेहसिया, सिरौली पंचायतों में पैक्स चुनाव नहीं होगा. बाद में उक्त तीन पैक्स का चुनाव प्राधिकार के आदेशानुसार संपन्न होगा. सुप्पी. प्रखंड क्षेत्र में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर सोमवार से नामांकन शुरू हुआ. बीडीओ रितेश कुमार ने बताया कि प्रथम दिन हरपुर पिपरा से एक, मोहनीमंडल से एक च नरहा सामान्य सीट पर तीन लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. 13 नवंबर को अपराह्न तीन बजे तक नामांकन दाखिल किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version