25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो पलटने से पॉलिटेक्निक की परीक्षा देने जा रहे सात छात्र जख्मी

पुपरी-सीतामढ़ी मुख्य पथ पर गुरुवार को संतुलन बिगड़ने के कारण ऑटो पलट जाने से उसमें सवार सात छात्र जख्मी हो गए. उन्हें इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया.

पुपरी (सीतमढ़ी). पुपरी-सीतामढ़ी मुख्य पथ पर गुरुवार को संतुलन बिगड़ने के कारण ऑटो पलट जाने से उसमें सवार सात छात्र जख्मी हो गए. उन्हें इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. जख्मी छात्रों में फतुहा के रंजन सिंह के पुत्र आशीष कुमार, हिमांशु भूषण के पुत्र अथर भारद्वाज, भागलपुर गोराडीह के शिवकुमार झा के पुत्र स्वस्तिक कुमार, कहलगांव के अरविंद कुमार मंडल के पुत्र मनीष कुमार, दरभंगा के शशिविंद पासवान के पुत्र आदित्य कुमार, डुमरा के राम एकबाल ठाकुर के पुत्र अमित कुमार व बथनाहा के राहुलराज महतो के पुत्र मुन्ना कुमार शामिल हैं. घटना में आशीष कुमार के हाथ पर गहरा जख्म है. अन्य छात्रों को साधारण चोटे आयी हैं. जानकारी के अनुसार सभी जख्मी छात्र बदिउज्जमा पॉलिटेक्निक कॉलेज पुपरी के हैं. सभी प्रथम सेमेस्टर के छात्र अहले सुबह ऑटो पर सवार होकर सुरसंड मलाही पॉलिटेक्निक कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षा में शामिल होने जा रहे थे. पुपरी-सीतामढ़ी पथ पर कुहासा के कारण चालक का संतुलन बिगड़ गया और ऑटो पलट गया. फलस्वरूप सवार सभी छात्र जख्मी हो गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें