16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बथनाहा में आर्म्स के साथ सात शातिर बदमाश गिरफ्तार

बथनाहा थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लूट में शामिल सात शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

सीतामढ़ी/बथनाहा. बथनाहा थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लूट में शामिल सात शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो देसी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, चाकू व लूटी गयी एक लैपटॉप बरामद किया गया है. इन बदमाशों की पहचान रीगा थाना क्षेत्र के रामनगरा वार्ड नंबर पांच निवासी नवाब मंसूरी के पुत्र रेयाज मंसूरी, विंदेश्वर राय के पुत्र संजीव कुमार, बथनाहा थाना क्षेत्र के सोनबरसा लत्तीपुर निवासी कोलाई सिंह के पुत्र मनीष सिंह, सोनबरसा गांव निवासी कारी सिंह के पुत्र कुंदन सिंह व श्याम सिंह के पुत्र साहिल सिंह, कमलदह गांव निवासी भोला साह के पुत्र राहुल कुमार एवं मो मोतिउर्रहमान के पुत्र मो तारिक अनवर उर्फ आशु के रुप में की गयी है. कार्रवाई टीम का नेतृत्व कर रहे सदर एसडीपीओ-2 आशीष आनंद ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बीते मंगलवार की रात बथनाहा थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि एनएच 77 भगवानपुर से बथनाहा जाने वाली सड़क विष्णुपुर, माधोपुर तीनमुहान के निकट आम के बगीचे में कई हथियारबंद अपराधकर्मी जुटे हैं तथा अपराध की योजना बना रहे हैं. इस सूचना के आलोक में विशेष टीम का गठन कर बगीचे की घेराबंदी की गयी. इसमें सात अपराधकर्मी पकड़े गये. इनके पास से आर्म्स बरामद किया गया. वहीं, गैंग लीडर बथनाहा थाना क्षेत्र के मझौलिया पंचायत के डुमरिया गांव निवासी राम एकबाल साह के पुत्र अशोक साह ऊर्फ अशोक गुप्ता उर्फ गुप्तावा एवं कमलदह पंचायत के विष्णुपुर गांव निवासी विश्वेश्वर दास के पुत्र राजीव दास अपने अन्य शागिर्दों के साथ फरार हो गया. गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा विगत दिनों लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया गया है. पूछताछ में सभी ने इसे स्वीकार भी किया है. इनकी निशानदेही पर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. — फाइनेंस कंपनी के कर्मियों को टारगेट करता है गैंग बकौल सदर एसडीपीओ-2, गिरफ्तार अपराधियों का गैंग फाइनेंस कंपनी के कर्मियों को टारगेट कर लूटपाट करता है. आठ अप्रैल 2024 को मझौलिया गांव में मुजफ्फरपुर जिले के पीयर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर रतवारा गांव निवासी रामचंद्र सिंह के पुत्र फाइनेंस कर्मी रामनंदन सिंह से 52 हजार रुपये लूट लिया था. वहीं, बीते छह मई को तुरकौलिया पंचायत के सोनबरसा गांव से बाजपट्टी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव निवासी फाइनेंस कर्मी शिवानंद कुमार से 77 हजार 230 रुपए की लूट की गयी थी. नौ मई को सहियारा थाना क्षेत्र के बसबिट्टी के निकट से 1.50 लाख रुपये व लैपटॉप लूट को अंजाम दिया गया था. हालांकि पुलिस बलों लैपटॉप बरामद कर लिया. वहीं, बीते 10 मई को बथनाहा थाना क्षेत्र के बथनाहा गांव निवासी राजेंद्र राउत के फाइनेंस कर्मी पुत्र धीरज कुमार से कमलदह गांव में वसूली के 63 हजार 96 रुपए लूट लिया था. लूटेरों के गिरोह के लाइनर की भूमिका में कुछ महिलाएं व सीएसपी संचालक भी हैं, जिन्हें चिन्हित कर लिया गया है. जल्द ही इनकी गिरफ्तारी की जायेगी. छापेमारी टीम में बथनाहा थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी, पुअनि संध्या रानी, प्रपुअनि रवि कुमार पंडित, सपुअनि सत्येंद्र कुमार, सरफराज खान भी सशस्त्र बल के साथ शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें