21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यटकों व श्रद्धालुओं से शोभायुक्त पुनौरा धाम में सुविधाओं का घोर अभाव

पुनौरा धाम में साल दर साल पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है.

सीतामढ़ी. नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत मां सीता प्राकट्य स्थली, पुनौरा धाम में पिछले कई वर्षों से विकास की बातें खूब हो रही है, लेकिन प्रभात खबर टीम की पड़ताल में यह सामने आया कि पुनौरा धाम अब भी पुरानी ही सूरत में है और यहां की पर्यटकीय विकास योजनायें अभी भी ठंडे बस्ते में पडी हुई हैं. यहां के पर्यटकीय विकास के लिए वर्ष-2018 में सीएम नीतीश कुमार द्वारा करीब 53.49 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया गया था, लेकिन उस राशि में से करीब 10 करोड़ रुपये ही खर्च हुए और उक्त राशि से दो-तीन भवनों के निर्माण और जीर्णोद्धार हुए.

— 50 बीघा जमीन अधिग्रहण करने का है विभागीय आदेश

न्यास समिति के पदेन अध्यक्ष महंत कौशल किशोर दास, सदस्य व कार्यकर्ता श्रवण कुमार एवं मीडिया प्रभारी रघुनाथ प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, उक्त राशि का अभी कोई अता-पता नहीं है. टेंडर होना बाकी है. सूबे के पर्यटन विभाग द्वारा पुनौरा धाम के विकास के लिए करीब 50 बीघा जमीन अधिग्रहण करने की योजना बनायी गयी है. सीओ द्वारा मापी करायी गयी है, लेकिन बात उससे आगे नहीं बढ़ पायी है. मंदिर न्यास समिति यही अंदाजा लगा रही है कि शायद जमीन अधिग्रहण नहीं होने के कारण से ही कैबिनेट द्वारा मंजूर करीब 73 करोड़ की राशि जारी नहीं की जा रही होगी.

— पुनौरा धाम के पास अभी है 12.50 बीघा जमीन

मंदिर समिति के लोगों ने बताया कि पुनौरा धाम के पास वर्तमान में करीब 12.50 बीघा जमीन है, जिसमें सीता कुंड, मंदिर, अतिथि भवन, सीता रसोई, महंत का आवास, सीता उद्यान, बंद पड़े म्यूजिक पार्क समेत कुछ अन्य मंदिर व भवन हैं.

— पर्यटकों से गुलजार हो रहा है पुनौरा धाम

पुनौरा धाम में साल दर साल पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. कोई ऐसा दिन नहीं, जिस दिन देश के विभिन्न राज्यों से पांच से दस पर्यटक बसें नहीं आती हैं. दुकानों का विस्तार हुआ है, जिससे दर्जनों लोगों को रोजगार मिल रहा है, लेकिन पर्यटकों के लिए सुविधाओं का घोर अभाव है.

— पुराने शौचालयों से चलाया जा रहा काम, आज तक नहीं खुले म्यूजिक पार्क

मंदिर के सदस्यों व वहां के दुकानदारों द्वारा बताया गया कि दशकों पुराने जर्जर हो चुके सार्वजनिक शौचालय को ठीक करवाकर काम चलाया जा रहा है. म्यूजिक पार्क में निर्माण के बाद से आज तक ताला लटका हुआ है. हालांकि, नगर निगम को शौचालय निर्माण कराने का प्रस्ताव दिया गया है और नगर निगम द्वारा जल्द ही इसपर काम शुरू करवाने की सूचना है.

(बॉक्स में)

सीतामढ़ी. यदि पुनौरा धाम की हाल के वर्षों की उपलब्धियों की बात करें, तो पिछले वर्ष रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में नयी मंदिर न्यास समिति का गठन हुआ है, और व्यवस्थित तरीके से तीन अलग-अलग बैंक खाते खुलवाये गये हैं. डिजिटल तरीके से दान के लिए क्यूआर स्कैन बॉक्स की व्यवस्था की गयी है. वहीं, महावीर मंदिर, पटना द्वारा संचालित सीता रसोई भवन का निर्माण महावीर मंदिर की ओर से कराया गया है. जबकि, पिछले वर्ष सूबे की सरकार द्वारा पुनौरा धाम के विकास के लिए करीब 73 करोड़ से अधिक की राशि को कैबिनेट से मंजूरी दी गयी थी. वहीं, कुछ महीने पूर्व ही केंद्र सरकार की ओर से पुनौरा धाम के विकास के लिए करीब 500 करोड़ रुपये मंजूरी मिलने की जानकारी वर्तमान सांसद देवेश चंद्र ठाकुर द्वारा प्रेस कांफ्रेंस के जरिये दी गयी थी. वहीं, पिछले दिनों सूबे के पर्यटन मंत्रालय द्वारा एक सूचना दी गयी है कि विभाग द्वारा पुनौरा धाम में पर्यटकीय विकास को ध्यान में रखते हुए आलीशान होटल का निर्माण करवाया जायेगा. इस तरह विकास की बातें तो काफी हो रही है, लेकिन फिलहाल पुनौरा धाम विकास से दूर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें