शादी का झांसा देकर यौन शोषण, बाद में घर से निकाला
तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और बाद में घर से निकाल देने पर पीड़िता ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुपरी. तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और बाद में घर से निकाल देने पर पीड़िता ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में पुपरी के राजबाग निवासी मो मारूफ आजम, दरक्सा खातून, रेजा हैदर व जिन्नत आरा को आरोपित किया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह पति से तलाक होने के बाद एक नाबालिग पुत्र के साथ पुपरी में प्राइवेट स्कूल व टेलरिंग में काम करने लगी. इसी क्रम में दुकान संचालक मारूफ से पहचान हुई. मारूफ उसके कमरे पर आकर बोला कि शादी करना चाहते हैं. इसी प्रकार शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने लगा. बाद में वह सूरत ले जाकर मुस्लिम रीति से शादी की. कुछ दिनों बाद राजबाग मारूफ अपने घर ले आया. इसके बाद मारूफ के परिजन दहेज में दस लाख की मांग को लेकर मारने का षड्यंत्र करने लगा. इसी क्रम में बीते 10 अप्रैल को मारपीट कर सारा सामान छीन लिया और घर से निकाल दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है