एक सप्ताह के अंदर एसएफसी सभी एसआइओ करे डिस्पैच : डीएम

समाहरणालय में आपूर्ति व अधिप्राप्ति से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 11:07 PM

डुमरा. समाहरणालय में आपूर्ति व अधिप्राप्ति से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया. जिसमें डीएम रिची पांडेय ने जून माह का खाद्यान्न वितरण से संबंधित समीक्षा किया. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि प्रखंड बोखड़ा, सुप्पी, परसौनी व बाजपट्टी में वितरण प्रतिशत जिला के औसत से कम है. इस संबंध में सभी प्रखंड आपूर्ति अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि आगामी माह जुलाई का वितरण माह की शुरुआत से ही तीव्र गति से कराना सुनिश्चित करें, ताकि ससमय लाभुकों के बीच अनाज का वितरण किया जा सके. डीएम ने एसएफसी माह जुलाई का एसआइओ के विरुद्ध खाद्यान्न का उठाव से संबंधित प्रतिवेदन की समीक्षा किया. जिसमें पाया गया कि 1530 कुल एसआइओ में केवल 341 एसआइओ डिस्पैच हो पाया है. इस संबंध में जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम को निर्देश दिया गया कि अगले एक सप्ताह में सभी एसआइओ का डिस्पैच शत प्रतिशत करना सुरक्षित करें, ताकि ससमय जन वितरण प्रणाली विक्रेता के द्वारा लाभुकों के बीच खाद्यान्न का वितरण हो सके. वहीं, ई-केवाइसी से संबंधित प्रतिवेदन की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि सीतामढ़ी जिला अंतर्गत 44 प्रतिशत लाभुकों का केवाइसी कराया गया है. सभी संबंधित प्रखंड आपूर्ति अधिकारी व एसडीओ को निर्देश दिया गया कि बचे हुए लाभुकों का शत-प्रतिशत ई-केवाइसी कराना सुनिश्चित करें. वहीं, ऑनलाइन राशन कार्ड निर्गमन के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि यदि पात्र लाभुक है तो राशन कार्ड निर्गमन करें एवं अपात्र है तो उनका रद्दीकरण करना सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version