कलश स्थापना संग आज से शारदीय नवरात्र का शुभारंभ, नौ दिन के लिए मां शक्ति की भक्ति में लीन होंगे सैकड़ों भक्त

कलश स्थापना कर अगले नौ दिनों तक मां अष्टभुजा दुर्गा भवानी की पूजा-आराधना करने की तैयारी की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 11:44 PM
an image

सीतामढ़ी. आज गुरुवार, प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्र का शुभारंभ हो रहा है. नवरात्र को लेकर घर-घर में कलश स्थापना कर अगले नौ दिनों तक मां अष्टभुजा दुर्गा भवानी की पूजा-आराधना करने की तैयारी की गयी है. शहर के 50 से 60 स्थानों पर स्थानीय पूजा समितियों की ओर से भव्य व दिव्य तरीके से पूजा-पंडाल व प्रतिमाओं का निर्माण कराकर मां दुर्गा की पूजा की तैयारी की गयी है. तमाम दुर्गा मंदिरों एवं देवी स्थानों का रंग-रोगन व साफ-सफाई कराया गया है. शहर की सड़कों के किनारे लाउडस्पीकर बांध दिये गये हैं और उसमें से भक्ति-भजन वाले गीत-संगीत निकलने लगे हैं. बाजार में रौनक दिखने लगी है. शहर के गुदरी बाजार समेत तमाम चौक-चौराहों व मार्केट की दुकानें लाल चुनरी समेत मां के शृंगार व सजावट से संबंधित वस्तुओं से सज गयी हैं. मिट्टी के दीये, सुराही, ढ़ाकन, पानी, सुपारी, कलश, रोली, मौली इत्यादि पूजा से संबंधित अन्य वस्तुओं की पूजा समितियों एवं आम श्रद्धालुओं ने गुरुवार को जमकर खरीदारी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version