शिवहर ने सुपौल को 39 रनों से हराकर बना विजेता

बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित श्यामल सिन्हा अंडर-16 अंतरजिला क्रिकेट टूर्नामेंट में शिवहर ने सुपौल को 39 रनों से हराकर मिथिला जोन की विजेता बन

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 8:43 PM

शिवहर: बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित श्यामल सिन्हा अंडर-16 अंतरजिला क्रिकेट टूर्नामेंट में शिवहर ने सुपौल को 39 रनों से हराकर मिथिला जोन की विजेता बन टूर्नामेंट के अगले राउंड में प्रवेश किया है.उक्त जानकारी शिवहर जिला क्रिकेट संघ के सचिव नवीन कुमार ने दी है. उन्होंने बताया कि शिवहर ने पहला मैच दरभंगा से हारने के बाद अगले तीन अहम मैचों में सीतामढ़ी, मधुबनी एवं सुपौल को बड़े अंतर से हराकर मिथिला जोन की चैंपियन शिवहर की टीम बनी है. कहा कि शनिवार को मिथिला जोन का एक अहम मैच शिवहर और सुपौल के बीच बेगूसराय फ़र्टिलाइज़र के मैदान पर खेला गया.जिसमें शिवहर के कप्तान वरेण्यम पांडेय ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 37.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 264 रन बनाए. शिवहर की ओर से निकेश ने 65 और दिपांशु ने 55 रन बनाए.तथा सुपौल की ओर से राजन पोद्दार ने 7 और यशवर्धन ने 2 विकेट लिया. जवाब में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी सुपौल टीम की तरफ से अरमान नैयर 105 और विक्की कुमार सिंह के 27 रनों की मदद से सुपौल की टीम 225 रनों पर ऑल आउट हो गयी. वहीं शिवहर की ओर से आदर्श ने 4, विवेक और रोहन ने 2- 2 विकेट लिया और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शिवहर के गेंदबाज आदर्श को दिया गया. इस जीत के साथ बेहतर रन रेट के आधार पर दरभंगा को पछाड़ते हुए शिवहर की टीम मिथिला जोन की विजेता बनी और टूर्नामेंट के अगले राउंड में प्रवेश किया. अब मिथिला जोन की चैंपियन टीम शिवहर अपना नॉक आउट मुकाबला वेस्टर्न जोन की विजेता के साथ खेलेगी. यह मैच 21 जून को कैमूर में खेला जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version