29 से शिवहर लोस प्रत्याशी मोतिहारी में करेंगे नामांकन
शिवहर लोकसभा क्षेत्र में छठे चरण के दौरान 25 मई को मतदान होना है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम पंकज कुमार द्वारा 29 अप्रैल को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.
शिवहर: शिवहर लोकसभा क्षेत्र में छठे चरण के दौरान 25 मई को मतदान होना है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम पंकज कुमार द्वारा 29 अप्रैल को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. अधिसूचना जारी होते ही शिवहर लोकसभा सीट से चुनाव के लिए नाम निर्देशन की प्रक्रिया सोमवार से मोतिहारी में जिला निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष शुरू हो जाएगी. दूसरी ओर प्रत्याशी अपने नामांकन दाखिल करने के लिए विद्वान पंडितों द्वारा शुभ मूहूर्त निकलवाने की तैयारी में जुटे हैं. मालूम हो कि शिवहर लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. जिसमें पूर्वी चंपारण जिले के तीन विधानसभा मधुबन, चिरैया, ढ़ाका और सीतामढ़ी जिला में डेढ़ संपूर्ण रीगा एवं बेलसंड विधानसभा का आधा क्षेत्र तथा शिवहर जिला में डेढ़ शिवहर विधानसभा और बेलसंड विधानसभा का आधा क्षेत्र शामिल हैं. वहीं नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाने की छह मई तक अंतिम तिथि निर्धारित है. नाम निर्देशन पत्र की संविक्षा 7 मई को एवं 9 मई को नाम निर्देशन पत्र की वापसी की तिथि निर्धारित है, जो 25 मई को मतदान और 4 जून को मतगणना की तिथि निर्धारित है. ऐसे में कोई भी नामांकन करने वाला व्यक्ति नाम वापसी तिथि के बाद ही अभ्यर्थी कहलायेगा. वहीं लोस चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही चुनाव संपन्न होने तक जिले में आदर्श आचार संहिता को सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा. जिसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिले में 5 फ्लाइंग स्क्वायर एवं 6 स्टैटिक सर्विलांस की टीम गठित है. साथ ही प्रत्येक दल के साथ विडियो ग्राफर रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है