11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी को लेकर दुकान के स्टाफ की पिटाई, प्राथमिकी

थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी पुनकाल पासवान के पुत्र शत्रुध्न पासवान ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

रीगा. थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी पुनकाल पासवान के पुत्र शत्रुध्न पासवान ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में रंगदारी नहीं देने पर दुकान में घुस कर मारपीट कर सिर फोड़ने तथा गल्ला से तीन लाख रुपये लूटने का आरोप लगाया है. इस मामले में पंछोर गांव निवासी मोहनलाल राय के पुत्र लालबाबू राय, मनोहर यादव के पुत्र रंजीत यादव, डब्लू राय, शंभु ठाकुर के पुत्र धनंजय कुमार उर्फ कल्लू, हरि राय के पुत्र मृत्युंजय कुमार, मुसाफिर राय के पुत्र संजय राय के अलावा अन्य अज्ञात को आरोपित किया है. बताया है कि वह मिल चौक स्थित मुरारी ट्रेडर्स नामक दुकान में काम करता है. 50 हजार रुपये रंगदारी को लेकर घटना को अंजाम दिया है. 14 बोतल सौंफी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार सीतामढ़ी. भासर पुलिस पिकेट की टीम ने मंगलवार शाम भासर रेलवे गुमटी के पास नेपाल निर्मित सौंफी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान भासर गांव के वार्ड नंबर छह निवासी रघुनाथ कुमार के रुप में की गयी है. पिकेट प्रभारी पुअनि अनुराग कुमार ने इसकी पुष्टि की है. बताया है कि तस्कर के पास से 14 बोतल नेपाली सौंफी शराब बरामद की गयी है. नगर थाने में प्राथमिकी के उपरांत उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. महिला ने भांजी के अपहरण की दर्ज करायी प्राथमिकी रीगा. थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने थाना में आवेदन देकर अपनी 17 वर्षीया भांजी के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में भगवानपुर पिपराही निवासी आजाद मंसूरी व उसकी मां को आरोपित किया है. बताया है कि मां व पुत्र दोनों मिलकर उसे बहला फुसलाकर गलत काम करने के नियत से या बेचने के नियत से घर से ले गयी है. शराब से लदी ई रिक्शा जब्त, चालक गिरफ्तार मेजरगंज. थाना पुलिस ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के पचहरवा चौक से शराब से लदी ई रिक्शा को जब्त किया, वहीं चालक सह तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार की पहचान रीगा थाना क्षेत्र के पंछोर गांव निवासी विनोद राम के पुत्र रमन कुमार के रूप में की गयी है. इस संबंध में बुधवार को स्थानीय थाना में गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की गयी तथा उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें