डुमरा में लूट की मोबाइल खरीद-बिक्री मामले में दुकानदार गिरफ्तार

डुमरा थाने की पुलिस टीम ने शनिवार की रात बेरबास गांव में छापेमारी कर लूट की मोबाइल खरीद-बिक्री मामले में दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 9:12 PM

सीतामढ़ी. डुमरा थाने की पुलिस टीम ने शनिवार की रात बेरबास गांव में छापेमारी कर लूट की मोबाइल खरीद-बिक्री मामले में दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बिगू महतो बेरबास गांव निवासी भदई महतो का पुत्र है. मालूम हो कि तीन अगस्त को थाना क्षेत्र के बाजीतपुर गांव निवासी संजय दास अपने घर से ड्यूटी के लिए मुरादपुर जा रहा था. तभी एनएच 77 मुरादपुर उच्च विद्यालय के पास बाइक सवार दो बदमाश पीछे पैकेट से मोबाइल झपट्टा मारकर डुमरा की तरफ फरार हो गया था. इस दौरान संजय ने बदमाश के बाइक का नंबर नोट कर लिया था. संजय ने इसकी शिकायत डुमरा थाना पुलिस से किया था. पुलिस ने घटना में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. छह सितंबर को प्रपुअनि आत्मानंद कुमार ने थाना के समीप से मोबाइल झपट्टामार गिरोह के सदस्य पुनौरा थाना के खड़का गांव निवासी ऋषव कुमार को गिरफ्तार किया था. पुलिसिया पूछताछ में ऋषव ने अपने गिरोह के अंदर सदस्यों के नामों का खुलासा किया था. पुलिस ने निशानदेही पर थाना क्षेत्र के बनचौड़ी टोले मलिकाना गांव में छापेमारी कर इंद्रदेव कुमार के पुत्र संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया था. संजय ने पुलिस को बताया था कि लूट व चोरी की मोबाइल को बेरबास गांव निवासी बिगू महतो के हाथों बेच देते हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बेरबास गांव में छापेमारी कर दुकानदार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version