सीतामढ़ी. रेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर सीतामढ़ी जंक्शन को अपग्रेडेशन करने को लेकर सहायक मंडल इंजीनियर के द्वारा रेल परिसर में आवंटित सभी दुकानों को खाली कराने के लिए पत्र के आलोक में धीरे-धीरे सभी दुकानदारों ने दुकान खाली करनी शुरू कर दिया है. निर्गत लाइसेंस के आधार पर वर्ष 1984 से ही सीतामढी रेलवे परिसर में दुकान की आवंटन की गयी थी. शुक्रवार को करीब 90 प्रतिशत दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानों में से सामान खाली कर लिया है. दुकानदारों ने बताया कि सीतामढ़ी रेलवे जंक्शन को विश्वसतरीय जंक्शन बनाने के लिए रेलवे की निर्देश पर दुकान खाली की गयी है. बताया कि करीब 40 वर्षों से रेलवे परिसर में दुकान खोल कर अपने व बच्चों का परवरिश कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है