18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शॉर्ट सर्किट लगी आग, गैस सिलेंडर फटा

विररख पंचायत अंतर्गत बखरी गांव में रविवार की दोपहर बिजली की शॉर्ट सर्किट से लगी आग में तीन सहोदर भाइयों का घर जल कर राख हो गया.

सुरसंड. विररख पंचायत अंतर्गत बखरी गांव में रविवार की दोपहर बिजली की शॉर्ट सर्किट से लगी आग में तीन सहोदर भाइयों का घर जल कर राख हो गया. वहीं, गैस सिलेंडर के फटने से एक गृहस्वामी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. अगलगी की घटना वार्ड संख्या 10 निवासी गुलाम सरवर साफी, अनवर गुलाम साफी व अलमान साफी के घर में हुई. जिसमें तीनों सहोदर भाइयों के घर में रखा अनाज, वस्त्र, फर्नीचर, जेवरात व नकद के अलावा दो बकरा समेत करीब छह लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी. वहीं, गैस सिलेंडर फटने से गृहस्वामी गुलाम सरवर साफी गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिनका इलाज सीएचसी में चल रहा है. गृहस्वामियों ने बताया कि घटना के समय तीनों भाई गेहूं की कटनी करने सरेह में गए थे. अगलगी की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय के निर्देश पर डायल 112 नंबर एम्बुलेंस के साथ पुअनि इंद्रदेव प्रसाद व परिहार से अग्निशाम सेवा की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची. जहां ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. पंचायत की मुखिया विनोद शाही ने अपने निजी कोष से तीनों अग्निपीड़ित को तत्काल तीन-तीन हजार नकद दिया. मुखिया ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल पर बुलवाकर क्षति का आकलन कराया गया है. अग्निपीड़ितों को सरकारी नियमानुकूल यथाशीघ्र सहायता उपलब्ध करा दी जाएगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel