सदर अस्पताल के चार चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस

दर अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ सुधा झा ने ससमय ड्यूटी पर नहीं आने वाले अस्पताल के चार चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 9:01 PM

सीतामढ़ी. सदर अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ सुधा झा ने ससमय ड्यूटी पर नहीं आने वाले अस्पताल के चार चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. जिसमें चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विरेंद्र कुमार आनंद, विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी (स्त्री रोग) डॉ माधुरी रानी, विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी (हड्डी रोग) डॉ निलाभ कुमार व चिकित्सा पदाधिकारी (शिशु रोग) डॉ उमेश राम को नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर में जवाब मांगी गयी है. वहीं, 19 अप्रैल की वेतन स्थगित कर दी गयी है. पत्र में बताया गया है कि दिनांक 20 अप्रैल को दैनिक समाचार प्रभात खबर में प्रकाशित खबर शीर्षक ””दो घंटे विलंब से ओपीडी में पहुंच रहे चिकित्सक के प्रेस कतरन की प्रति संलग्न करते हुए निर्देशित किया जाता है कि 24 घंटे के अंदर अपना-अपना स्पष्टीकरण दें. नहीं तो दिनांक 19 अप्रैल को 10 बजे तक अपने ओपीडी से अनुपस्थित रहने के लिए विभागीय कारवाई हेतु उच्चाधिकारी को सूचित कर दिया जायेगा. ससमय पत्र का जबाव नहीं देने पर माना जायेगा कि अखबार में लगाया गया आरोप सही मानकर विभागीय कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारी को सूचना दी जायेगी. डीएस ने बताया कि सभी आरोपी चिकित्सक की एक दिन की वेतन स्थगित कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version