आज से नौ दिवसीय श्री सीताराम नाम रूप लीला धाम महायज्ञ

श्री सीताराम नाम सुखधाम आश्रम में होने वाले श्री सीताराम नाम रूप लीला धाम महायज्ञ की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 7:38 PM

सीतामढ़ी. श्री सीताराम नाम सुखधाम आश्रम में होने वाले श्री सीताराम नाम रूप लीला धाम महायज्ञ की तैयारी पूरी कर ली गयी है. ब्रह्मलीन संत सद्गुरु देव श्री नाम जापक जू महाराज के 31वें साकेत महा महोत्सव पर चार से 13 जून 2024 तक आयोजित इस महायज्ञ का शुभारंभ चार जून दिन मंगलवार को श्री रामार्चा महायज्ञ व श्री राम चरित मानस नवाह परायण, पार्वती मंगल और,शिव विवाह महोत्सव से प्रारंभ होगा. आयोजक संत श्री किशोरी शरण मधुकर मुठिया बाबा ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि दूसरे दिन पांच जून बुधवार को रात्रि आठ बजे से श्री रामजन्म महामहोत्सव आयोजित होगा. छह जून को श्री जानकी जन्मोत्सव तथा सात जून नगर दर्शन कार्यक्रम आयोजित होंगे. वहीं, आठ जून शनिवार को फुलवारी महोत्सव और नौ जून रविवार को धनुष यज्ञ महोत्सव होंगे. जबकि 10 जून को हल्दी, धनबटी और तिलक महोत्सव का आयोजन होगा. 11 जून मंगलवार को मटकोर महोत्सव और 12 जून बुधवार को श्री सीताराम विवाह महामहोत्सव का मंचन किया जाएगा. उपरोक्त सारे कार्यक्रम रात्रि आठ बजे प्रभु इच्छा तक चलते रहेंगे. 13 जून रविवार को प्रातः सात बजे से श्री गुरुअर्चा महायज्ञ महामहोत्सव और भंडारा तथा पुनः रात्रि आठ बजे से श्रीराम कलेवा महामहोत्सव के साथ महायज्ञ की पूर्णाहूति होगी.

— संत श्री पुनीत जी महाराज श्री भक्त माल की कथा सुनायेंगे

प्रति दिन प्रातः सात से नौ बजे तक स्वयं मुठिया बाबा ””””””””श्री जानकी चरितामृतम्”””””””” की कथा सुनाकर आनंद की वर्षा करेंगे और संध्या चार बजे से सात बजे तक लुधियाना(पंजाब) के संत श्री पुनीत जी महाराज भक्तमाली जी महाराज श्री भक्त माल की कथा श्रवण करायेंगे. इस नौ दिवसीय महायज्ञ में आश्रम के सभी परिकर तन मन धन से सहयोग के लिए तत्पर हैं. उन्होंने संपूर्ण सीता की धरती के श्रद्धालुओं से महायज्ञ में उपस्थित होकर अपना जीवन सफल बनाने की अपील की है. इस महायज्ञ में अयोध्या, मथुरा, बृंदावन, जनकपुर धाम के दर्जनों संत महात्मा विराजमान रहेंगे. प्रेस वार्ता में मुठिया बाबा के साथ संत राम रसिक शरण, संत अवध बिहारी शरण, मैथिल बल्लभ शरण, राम मनोहर शरण, रघनंदन आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version