श्री विष्णु महायज्ञ का हुआ समापन
प्रखंड मुख्यालय स्थित मुसाचक गांव स्थित राम-जानकी मठ परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्री महाविष्णु महायज्ञ का बुधवार को पूर्णाहुति के बाद समापन हो गया.
बैरगनिया. प्रखंड मुख्यालय स्थित मुसाचक गांव स्थित राम-जानकी मठ परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्री महाविष्णु महायज्ञ का बुधवार को पूर्णाहुति के बाद समापन हो गया. इससे पूर्व आयोजित हवन यज्ञ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. इस के बाद वृंदावन से पहुंची श्रीमद्भागवत कथा वाचिका देवी श्री मंजू लता की विदाई नम आंखों से की गई. इस दौरान उन्हें श्रद्धालुओं ने सम्मानित करने के साथ हीं विभिन्न प्रकार की उपहार भेंट की. मौके पर मुख्य यजमान व मुखिया दीनबंधु प्रसाद, पवन गुप्ता, गोनौर चौधरी, जय राम साह, बैजू प्रसाद, राजू प्रसाद, कोषाध्यक्ष जितेंद्र साह, व्यवस्था व जदयू नेता चंद्र किशोर पटेल, सौरभ सरकार उर्फ सोनू, समाजसेवी अजय चौधरी व गौरव कुमार उर्फ गोलू समेत अन्य मौजूद थे.