13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूरज की तपिश से सड़कों और बाजार में सन्नाटा

जिले में इन दिनों शरीर को झुलसा देने वाली सूरज की तपिश और उसके कारण पड़ रही गर्मी धीरे-धीरे प्रचंड रूप धारण करती जा रही है.

सीतामढ़ी. जिले में इन दिनों शरीर को झुलसा देने वाली सूरज की तपिश और उसके कारण पड़ रही गर्मी धीरे-धीरे प्रचंड रूप धारण करती जा रही है. सोमवार को तो सुबह-सुबह ऐसी धूप निकली कि करीब नौ बजे ही सड़क पर निकलना मुश्किल दिखने लगा. सुबह से ही लोग गर्मी से परेशानी महसूस करने लगे थे. जैसे-जैसे दिन उपर उठता गया, धूप व गर्मी और जवान होती गयी. थोड़ी-थोड़ी देर पर लोगों के गले सूख रहे थे. आलम यह था कि आवारा जानवर चापालक और उसके आसपास बने गड्ढ़ों में पानी की तलाश करते दिखे. शहर में आम राहगीर विभिन्न चापाकलों और मारवाड़ी युवा मंच द्वारा लगाये गये प्याउ पर प्यास बुझाते दिखे. गर्मी से बचने के लिए जूस और सरबत की दुकानों पर भी लोग प्यास बुझाते दिखे. जेनरल स्टोर दुकानदार शत्रुंजय कुमार व नथुनी कुमार ने बताया कि गर्मी के कारण इन दिनों कोल्डड्रिंक की बिक्री तेज हो गयी है. अत्यधिक धूप और गर्मी के चलते विद्यार्थियों को ट्यूशन-कोचिंग और स्कूल से लौटने में परेशानी झेलनी पड़ी. धूप और गर्मी की स्थिति यह रही कि सुबह करीब 10 बजे के बाद शाम करीब पांच बजे तक शहर समेत जिले भर की सड़कों और बाजारों में सन्नाटा देखने को मिला. शहर निवासी चंदेश्वर सिंह, अभिषेक कुमार व घनश्याम कुमार समेत अन्य ने बताया कि दोपहर के कुछ घंटे तो घर, ऑफिस और दुकान में रहना भी मुश्किल हो रहा है. छत गर्म हो जा रहे हैं. पंखों से गर्म हवा निकल रही है. यहां तक कि प्राकृतिक हवा भी गर्म ही मिल रही है. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ रामइश्वर प्रसाद ने बताया कि धीरे-धीरे गर्मी बढ़ती जाएगी. सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान करीब 38 डिग्री रहा. बताया कि आने वाले पांच दिन तक जिले का अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री रहने की संभावना है. उसके बाद अधिकतम पारा 40 को भी पार कर सकता है. ऐसे में लोगों को गर्मी और तेज धूप को देखते ही घर से बाहर निकलने की योजना बनानी चाहिए. गर्मी से बचाव अति आवश्यक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें