19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ के पानी से चौतरफा घिरा सिमियाही गांव,

रातो नदी में आयी बाढ़ का पानी दिवारी मतौना पंचायत की सिमियाही गांव में प्रवेश कर गया है. बाढ़ के पानी से

सुरसंड. रातो नदी में आयी बाढ़ का पानी दिवारी मतौना पंचायत की सिमियाही गांव में प्रवेश कर गया है. बाढ़ के पानी से सिमियाही गांव चौतरफा घिर गया है. वार्ड संख्या चार, पांच व छह में दर्जनों घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. वार्ड सदस्य प्रतिनिधि नजारे अंसारी व सामाजिक कार्यकर्ता शिवजी साह ने बताया कि वार्ड संख्या छह का करीब एक दर्जन परिवार गांव के स्कूल में शरण लिए हुए हैं. वार्ड संख्या चार में स्थित पीसीसी सड़क पर पानी का तेज बहाव होने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. वहीं वार्ड संख्या छह से होकर गुजरने वाली ग्रामीण सड़क भी पानी के तेज बहाव में क्षतिग्रस्त हो गयी है. कई परिवार के लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है. पूर्व में आयी बाढ़ से करीब 50 फुट में टूटी हुई ग्रामीण सड़क का अब तक मरम्मत नहीं हो सका है. बाढ़ पीड़ितों को सरकारी स्तर पर किसी प्रकार की मदद नहीं मिल सकी है. इधर जलस्तर में आयी मामूली गिरावट के बाद भिट्ठामोड़ से रातो पुल के बीच एनएच 227 पर से बाढ़ का पानी उतर गया है. जबकि श्रीखंडी भिट्ठा गांव के वार्ड संख्या पांच की स्थिति जस की तस बनी हुई है. उक्त वार्ड में जानेवाली एकमात्र पीसीसी सड़क पर पानी का तेज बहाव होने से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है. इस बाबत सीओ सतीश कुमार ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों को सरकारी सहायता पहुंचाने संबंधी किसी प्रकार का निर्देश वरीय अधिकारियों से प्राप्त नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें