12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलसंड में मूर्ति चोरी का सुराग ढूंढने को एसआइटी का गठन

जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र के दयानगर गांव स्थित श्री राम जानकी मंदिर के गर्भगृह से मां जानकी की अष्टधातु की प्राचीन मूर्ति की चोरी मामले में पुलिस मानवीय व तकनीकी जांच शुरू कर दी है.

सीतामढ़ी. जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र के दयानगर गांव स्थित श्री राम जानकी मंदिर के गर्भगृह से मां जानकी की अष्टधातु की प्राचीन मूर्ति की चोरी मामले में पुलिस मानवीय व तकनीकी जांच शुरू कर दी है. एसपी अमित रंजन घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से जांच किया. साथ ही मौके पर उपस्थित केस के आइओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, करीब एक करोड़ से अधिक मूल्य के 100 वर्ष पुरानी अष्टधातु की चोरी गयी मूर्ति की बरामदगी और चोरी में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी के स्तर पर एसआइटी का गठन किया गया है. इसमें बेलसंड एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद, बेलसंड सर्किल इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष व डीआइयू की टीम को शामिल किया गया है. छानबीन के दौरान एसपी ने थानाध्यक्ष को आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा से फुटेज खंगालने का निर्देश दिया है. मूर्ति के संदर्भ में एसपी ने मंदिर के व्यवस्थापक, पुजारी और मौजूद ग्रामीणों से जानकारी लिया. ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व भी मंदिर से दो बार चोरी की घटना हो चुकी है. छानबीन के दौरान बेलसंड एसडीपीओ भी मौजूद रहे. — मठ-मंदिरों की सुरक्षा को लेकर तय होगी जिम्मेवारी

जिले के विभिन्न मठ मंदिरों की सुरक्षा को लेकर अब जिम्मेवारी तय की जायेगी. एसपी अमित रंजन ने बताया कि थानाध्यक्षों से इसको लेकर संबंधित क्षेत्र के मठ मंदिरों के व्यवस्थापक, प्रबंधन, महंत व पुजारियों के साथ बैठक करने का निर्देश जायेगा. इसके अलावा जिले में मूर्ति चोरी की घटनाओं में प्रतिवेदित मामलों का अवलोकन कर गिरोह में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें