Bihar News: सीतामढ़ी में नाबालिग की संदिग्ध मौत, घर में ही फंदे से झूल रही थी लाश
सीतामढ़ी के बसहा गांव के वार्ड नंबर-आठ में रविवार की दोपहर एक किशोरी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. जयंती कुमारी भी वहां पहुंची, जो शव देखकर वहीं बेहोश हो गयी. बाद में उसने भी दम तोड़ दिया.
सीतामढ़ी के बसहा गांव के वार्ड नंबर-आठ में रविवार की दोपहर एक किशोरी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. मृतका की पहचान गांव के ही नवल राम की 14 वर्षीया पुत्री सपना कुमारी के रूप में की गयी है. सपना की मौत की खबर सुनकर पड़ोस के लोग उसके घर में पहुंचे. इसी क्रम में ग्रामीण रत्नेश्वर शर्मा की पुत्री जयंती कुमारी (25) भी वहां पहुंची, जो शव देखकर वहीं बेहोश हो गयी. बाद में उसने भी दम तोड़ दिया. इस घटना से ग्रामीण अचंभित हैं.
कुछ लोग आत्महत्या बात रहे हैं
सूचना मिलने पर थाने से पुअनि परमहंस राय ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच छानबीन किया. वहीं, पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. किशोरी की मौत को लेकर तरह – तरह की चर्चा की जा रही है. कुछ लोग इसे हत्या तो कुछ लोग आत्महत्या की बात कर रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका के गले पर रस्सी का निशान पाया गया है. इससे जाहिर हो रहा है कि गले में रस्सी कसे होने से मौत हुई है.
Also Read: Bihar News: बिहार में अब फिंगर प्रिंट से होगी अपराधियों की पहचान, तैयार किया जा रहा डाटा
हत्या व आत्महत्या दोनों एंगल से जांच की जा रही
मृतका के पिता नवल राम तमिलनाडु के चेन्नई में प्राइवेट नौकरी करते हैं. वह यहां मां रूणा देवी व दो छोटे भाइयों राजन कुमार व साजन कुमार के साथ रहती थी. पुलिस के मुताबिक आवेदन प्राप्त होने के बाद ही मामले की स्पष्ट तौर पर तफ्तीश हो सकेगी. इसमें हत्या व आत्महत्या दोनों एंगल से जांच की जा रही है. उधर, शव देखने के दौरान बेहोश हुई जयंती की मौत से गांव में माहौल गमगीन हो गया है. मां सुनीता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. मृत लड़की सपना कुमारी के शव को पोस्टमार्टम के बाद शाम में घर लाया गया