सीतामढ़ी ने पूर्णिया को 31 अंकों से किया पराजित

जिला कबड्डी संघ के तत्वाधान में जानकी स्टेडियम में आयोजित 50वीं गोल्डन जुबली राज्य स्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को अलग-अलग जिलों के बीच मैच आयोजित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 9:56 PM

डुमरा. जिला कबड्डी संघ के तत्वाधान में जानकी स्टेडियम में आयोजित 50वीं गोल्डन जुबली राज्य स्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को अलग-अलग जिलों के बीच मैच आयोजित किया गया. जिसमें पूर्णिया को सीतामढ़ी ने 31 अंको से तो सारण को सहरसा ने 16 अंकों से पराजित किया. इसी तरह नवादा को औरंगाबाद ने 5 अंकों से, खगड़िया को लखीसराय ने 12 अंकों से, भागलपुर को भोजपुर ने 13 अंकों से, जहानाबाद को सिवान ने 32 अंकों से, मुजफ्फरपुर को बेगूसराय ने 32 अंकों से, मधुवनी को पटना में 14 अंकों से, रोहतास को पश्चिमी चंपारण ने 21 अंकों से, गया को वैशाली ने 8 अंकों से, सुपौल को दरभंगा ने 6 अंकों से व अरवल को बक्सर ने 12 अंकों से पराजित किया. इस दौरान डॉ सुनील कुमार सुमन द्वारा एक्यूप्रेशर से चोटिल खिलाड़ियों का इलाज किया गया. प्रतियोगिता के दौरान तकनीकि पदाधिकारी के रूप में आनन्द तिवारी, राणा रंजीत सिंह, जयशंकर चौधरी, मोनु झा, अविनाश कुमार, अरव कुमार, भनेश कुमार, सुनील कुमार, अमित कुमार, पुष्कर शर्मा, शारीरिक शिक्षक रणजीत कुमार सिंह, तारकेश्वर मंडल, सुजाता कुमारी चौहान, अनिता कुमारी, प्रशिक्षक मेनका कुमारी व जुही कुमारी समेत अन्य लोगों ने सहयोग प्रदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version