बिहार: सीतामढ़ी में प्रधान शिक्षक पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप, ग्रामीणों ने बंधक बनाकर किया हंगामा…

सीतामढ़ी आरोपी प्रधान शिक्षक ने कहा कि ग्रामीण राजनीति में साजिश के तहत फंसाया है. लोग जबरन हमारे जमीन में रास्ता बनवाना चाह रहे थे. इसके विरोध का नतीजा, हमें गलत केस मे फंसाकर जेल भेजा जा रहा है.

By RajeshKumar Ojha | August 3, 2024 9:10 PM

सीतामढ़ी परसौनी थाना क्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय में विद्यालय के प्रधान शिक्षक ने छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास किया. पीड़ित छात्राओं के परिजन व ग्रामीणों ने शनिवार को विद्यालय पहुंचकर मामले की जानकारी लेनी चाही, तो प्रधान शिक्षक ने उनके साथ धक्का मुक्की की.  विद्यालय से भगाकर मामले को रफा-दफा करने की धमकी देने लगे. इससे बात बिगड़ गयी.

ये भी पढ़ें.. पटना मखाना महोत्सव: हर थाल तक पहुंचाया जायेगा मखाना, दूसरे राज्यों में निर्यात की होगी सुविधा

 बड़ी संख्या में ग्रामीण आक्रोशित होकर विद्यालय पहुंच प्रधान शिक्षक को बंधक बना हंगामा करने लगे. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने दो घंटे तक प्रधान शिक्षक को स्कूल में बंधक बनाये रखा. हंगामे की सूचना पर बीडीओ अनिल कुमार, थानाध्यक्ष ओम पुकार प्रिय व डायल 112 पुलिस पहुंचकर प्रधान शिक्षक को अपने कब्जे में लेकर पीड़ित छात्राओं व उनके परिजनों से पूछताछ की. इसके बाद पदाधिकारी ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया.


पीड़ित छात्राओं ने अधिकारियों को सुनायी आपबीती
मामले की छानबीन कर रहे बीडीओ व थानाध्यक्ष को आठवीं की छात्रा ने बताया कि विगत मंगलवार को विद्यालय बंद होने के पर प्रधान शिक्षक ने क्लास मॉनीटर बनाने की बात कह रुकने को कहा. कार्यालय बंद करने के लिए कहा. जब कार्यालय बंद करने गयी, तो उन्होंने छेड़खानी की और जबरन हाथ पकड़ दुष्कर्म का प्रयास किया.  दूसरी छात्रा ने बताया कि पांच दिन पूर्व प्रधान शिक्षक ने विद्यालय बंद होने के बाद जबरन रूकवा लिया. छेड़खानी करने लगे. इसकी सूचना परिजनों को दी थी.


इधर, आरोपी प्रधान शिक्षक ने कहा कि ग्रामीण राजनीति में साजिश के तहत फंसाया है. लोग जबरन हमारे जमीन में रास्ता बनवाना चाह रहे थे. इसके विरोध का नतीजा, हमें गलत केस मे फंसाकर जेल भेजा जा रहा है. हमारे ऊपर लगे सभी आरोप गलत हैं.


पीड़िता के माता व पिता के बयान पर थाने में कांड दर्ज कर लिया गया है. आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा. ओम पुकार प्रिय, थानाध्यक्ष

Next Article

Exit mobile version