सीतामढ़ी. जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर गांव के चंदेश्वर राम का पुत्र जितेंद्र कुमार पिछले 21 दिन से गायब है. उसकी गायब हो जाने की जानकारी जितेंद्र के छोटे भाई रवींद्र कुमार ने यूपी के कानपुर जिला के छावनी थाना में रिपोर्ट दर्ज करा कर की है. रिपोर्ट के अनुसार, जितेंद्र अहमदाबाद की फैक्ट्री में काम करता था. होली पर्व के अवसर पर दिनांक 20 मार्च 2024 को साबरमती एक्प्रेस से अपने घर के लिए चला था. लेकिन ट्रेन में अपना बैग एवं मोबाइल छोड़ कर अचानक कानपुर स्टेशन से 21 मार्च 2024 को लापता हो गया. उसके साथ ट्रेन में बैठे मोतिहारी जिले के मेहसी गांव निवासी एक यात्री ने इसकी सूचना जितेंद्र के परिवार वालों को दी. अगले दिन 22 मार्च 24 को रवींद्र के परिवार वालों को एक व्यक्ति ने कॉल कर बताया कि उसने रवींद्र को ऑटो पर ई-गोला से कानपुर रेलवे स्टेशन के लिए चढ़ा दिया है. ताकि वह ट्रेन पकड़ कर अपने घर जा सके. लेकिन रवीेंद्र अब तक घर नहीं पहुंच सका है. रवींद्र ने सीतामढ़ी जिला पुलिस से भी जितेंद्र को तलाश करने की दिशा में आवश्यक पहल करने का आग्रह किया है. 41 वर्षीय जितेंद्र कानपुर के गोला घाट क्षेत्र से कानपुर स्टेशन के बीच से 27 मार्च 24 को गायब हुआ है.
सीतामढ़ी का व्यक्ति कानपुर स्टेशन से गायब
जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर गांव के चंदेश्वर राम का पुत्र जितेंद्र कुमार पिछले 21 दिन से गायब है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement