Sitamarhi News: सीतामढ़ी जिले के एक विद्यालय में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना घटी, जिसमें छत का छज्जा टूटने से एक कक्षा तीन के छात्र की जान चली गई. यह घटना आदर्श मवि बालक विद्यालय में हुई, जहां नैतिक कुमार (8) नामक छात्र की जान चली गई. नैतिक कुमार चोरौत उत्तरी पंचायत के वार्ड चार निवासी शंभु पंडित का पुत्र था.
छत का छज्जा टूटने से छात्र गंभीर रूप से घायल
जानकारी के मुताबिक, नैतिक कुमार मंगलवार को मध्याह्न भोजन के समय विद्यालय की छत पर चला गया था. वह छज्जे के घेरे को पकड़कर बाहर देख रहा था कि अचानक छज्जे का घेरा टूट गया और वह नीचे गिरकर बुरी तरह घायल हो गया. घायल होते ही विद्यालय के अन्य छात्रों ने नैतिक को उठाया और तत्काल पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) ले गए. वहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
अस्पताल जाते समय छात्र की मौत
सदर अस्पताल जाते समय एंबुलेंस में ही छात्र ने दम तोड़ दिया. इस खबर से गांव में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. नैतिक कुमार दो भाइयों में छोटा था, और उसकी मौत ने उसके परिवार को गहरे दुख में डुबो दिया. शव के गांव लौटने पर बड़ी संख्या में लोग अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े.
ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में तेल टैंकर से 165 कार्टन विदेशी शराब जब्त, माफिया फरार
पुलिस इस घटना की जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही विद्यालय के शिक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बीडीओ अनीत कुमार, थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन पीएचसी पहुंचे. इसके बाद अधिकारियों ने घटना स्थल का दौरा किया और जांच शुरू की. फिलहाल, यह घटना स्कूल के बुनियादी ढांचे की कमी को उजागर करती है, जो भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुधार की आवश्यकता को बताता है.
ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर की जर्जर सड़कों से वाहनों का सफर बना खतरनाक, हादसों की बढ़ रही आशंका