19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए टेंडर जारी, दिखेगी माता सीता की जन्मस्थली की झलक

सीतामढ़ी के इस आधुनिक रेलवे स्टेशन के जारी नक्शे के मुताबिक इस स्टेशन का मुख्य भवन 11 हजार 230 वर्ग मीटर में बनेगा. यह स्टेशन तीन मंजिल का होगा, हर मंजिल पर विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

अमृत भारत योजना के तहत सीतामढ़ी के रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जायेगा. इसे लेकर काम शुरू कर दिया गया है. इसके तहत यात्रियों के सुविधा को बढ़ाने के साथ-साथ सौंदर्यीकरण का भी काम किया जायेगा. इस योजना के तहत रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए समस्तीपुर रेल मंडल ने टेंडर जारी कर दिया है. जिसके बाद इस योजना पर अब पहले से प्रस्तावित 242 करोड़ की जगह 255.77 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे. टेंडर फाइनल होने के बाद एजेंसी द्वारा काम शुरू किया जाएगा. तीन मंजिल के इस रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास में करीब दो साल का वक्त लगेगा. आधुनिक सुविधाओं से लैस होने के साथ ही इस स्टेशन पर माता सीता की जन्मस्थली को भी दर्शाया जाएगा.

Undefined
सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए टेंडर जारी, दिखेगी माता सीता की जन्मस्थली की झलक 4

11 हजार 230 वर्ग मीटर में बनेगा स्टेशन

सीतामढी के इस आधुनिक रेलवे स्टेशन के जारी नक्शे के मुताबिक इस स्टेशन का मुख्य भवन 11 हजार 230 वर्ग मीटर में बनेगा. यह स्टेशन तीन मंजिल का होगा, हर मंजिल पर विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी. स्टेशन के साथ-साथ 900 वर्ग मीटर का पार्सल भवन, 200 वर्ग मीटर का व्यापारी कार्यालय, प्रतीक्षालय, रिटायरिंग रूम, वातानुकूलित प्लेटफार्म और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आदि का निर्माण किया जाएगा.

Undefined
सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए टेंडर जारी, दिखेगी माता सीता की जन्मस्थली की झलक 5

दो वर्ष में काम होगा पूरा

जानकारी के अनुसार स्टेशन के पुनर्विकास के लिए टेंडर बीड कांफ्रेंस 17 नवंबर को किया जाएगा. वहीं बीडिंग की प्रक्रिया एक दिसंबर को शुरू होगी और 15 दिसंबर को टेंडर बंद कर दिया जाएगा. टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एजेंसी काम शुरू करेगी और इसे दो वर्ष के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. सीतामढ़ी वर्ल्ड क्लास मॉडल स्टेशन का डिजाइन और नक्शा भी जारी कर दिया गया है. इस रेलवे स्टेशन की लंबाई 208 मीटर और चौड़ाई 16 मीटर होगी.

Undefined
सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए टेंडर जारी, दिखेगी माता सीता की जन्मस्थली की झलक 6

माता सीता की जन्मस्थली को दर्शाया जाएगा

सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन के विश्वस्तरीय बनने से का तरह के फायदे होंगे. रेलवे स्टेशन पर स्थानीय व्यवसियों के लिए भी प्रबंध किये जाएंगे. इस वजह से लोगों को रोजगार मिलेगा और व्यवसियों की भी आय बढ़ेगी. इस आधुनिक एयरपोर्ट जैसे रेलवे स्टेशन पर सीतामढ़ी की झलक दिखेगी. साथ ही माता सीता की जन्मस्थली को भी दर्शाया जाएगा. इस स्टेशन को धार्मिक नगरी रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किये जाने की योजना है.

Also Read: बिहार में राजगीर और बांका की तरह बनेंगे छह नए रोप-वे, जानें कहां होगा निर्माण

6 अगस्त को पीएम ने योजना का किया था शिलान्यास

बता दें कि बीते 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत योजना के तहत 508 रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प के लिए 24,470 करोड़ रुपये की योजना का शिलान्यास किया था. इस योजना के तहत राज्य में पहले फेज में 2584 करोड़ की लागत से 49 स्टेशन का पुनर्विकास किया जाना है.

Also Read: Patna Metro Station : पटना विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन दो तल वाला होगा, जानें इससे किसे होगा लाभ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें