सीतामढ़ी रंगभूमि उत्सव ने कलाकारों ने बांधी शमां

भूमिजा कला एवं सांस्कृतिक संस्थान की पहली वर्षगांठ पर बाइपास रोड चकमहिला स्थित ''द स्पेस'' में सीतामढ़ी रंगभूमि उत्सव का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 8:44 PM

सीतामढ़ी. भूमिजा कला एवं सांस्कृतिक संस्थान की पहली वर्षगांठ पर बाइपास रोड चकमहिला स्थित ””””द स्पेस”””” में सीतामढ़ी रंगभूमि उत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर रक्तदान शिविर व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रामसकल राय, ग्रामीण चिकित्सक राष्ट्रीय मंच के प्रभारी अध्यक्ष डॉ रमाशंकर मिश्र, राष्ट्रीय शिखर सम्मान से सम्मानित कवि गीतकार गीतेश, भूमिजा के अध्यक्ष सुरेंद्र साह, सचिव नीतीश प्रियदर्शी और पांच कन्याओं द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ. इसके बाद स्वागत नृत्य के साथ सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. संस्थान के संस्थापक एवं रंग निर्देशक नीतीश प्रियदर्शी ने भूमिजा कला एवं सांस्कृतिक संस्थान के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कला और संस्कृति के महत्व और इस क्षेत्र में आत्मपहचान बनाने के बारे में महत्वपूर्ण बातें साझा की. रक्तदान शिविर में 18 यूनिट रक्दादान किया गया. रक्तदान शिविर का संयोजन भूमिजा के सदस्य दीपेश झा ने किया. डॉ प्रतिमा और डॉ. राजेश सुमन ने रक्तदानकर्ताओं को प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम का संचालन रतिका और स्नेह ने किया. उत्सव का मुख्य आकर्षण पपेट शो में गौरव और रोमियो, गीत में सज्जाद और अंकिता, लोक गायिका के रूप में उभरती दिव्या झा, लोक नृत्य में युवराज, और सचिन, प्रकृति, चांद, शिवम् एंड ग्रुप, अविनाश और अन्य कलाकारों की प्रस्तुतियां रही. इस मौके पर स्कॉलर हब के मणिभूषण कुमार, योग गुरु शशिभूषण कुमार, सौरभ गुप्ता, संजू, अविनाश, शिवशंकर, विवेक, केशव, दिलीप, विक्रम, जयराम, श्वेता समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version