Loading election data...

Sitamarhi एसपी की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप, 29 अफसरों को मिली सजा, देखें लिस्ट

Sitamarhi: सीतामढ़ी एसपी ने कर्तव्य के प्रति लापरवाही के आरोप में 29 पुलिस अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की है. उन्होंने ईमानदारी से काम करने वाले कुछ पुलिस को पुरस्कृत करने का भी फैसला किया है.

By Paritosh Shahi | November 25, 2024 8:55 AM

Sitamarhi: बिहार के सीतामढ़ी जिला के एसपी मनोज तिवारी की सख्ती से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. कर्तव्य के प्रति लापरवाह पुलिस अधिकारी उनके रडार पर हैं. काम में कोताही बरतने वाले 29 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ उन्होंने कार्रवाई की है. इसके अलावा कई अधिकारियों को चेतावनी भी दी गई है. वहीं, ईमानदारी से काम करने वाले कई अफसरों को पुरस्कृत भी किया गया है.

29 अफसरों को सजा

एसपी मनोज तिवारी ने थाना प्रभारियों और नोडल अफसरों को वारंट, कुर्की, गैर जमानतीय वारंट और इश्तेहार का निष्पादन करने का निर्देश दिया था. 16 और 17 नवंबर को प्रतिवेदन सौंपने को कहा गया था. इसके बावजूद 29 थानाध्यक्ष और नोडल पदाधिकारियों ने एसपी के इस आदेश को नहीं माना. कन्हौली और नानपुर थानाध्यक्ष ने एक-एक मामले का निबटारा किया, जिसे उन्होंने महज खानापूर्ति बता दिया. एसपी मनोज तिवारी अफसरों के इस रवैये से काफी खफा हो गए और उनकी सेवा पुस्तिका में एक-एक ‘घोर निंदन’ की सजा दी.

सजा होने वालों की लिस्ट

एसपी मनोज तिवारी ने जिन थानाध्यक्षों पर कार्रवाई की है उनके नाम हैं…

  1. डुमरा के अमरेन्द्र कुमार
  2. पुनौरा के आलोक कुमार यादव
  3. सुप्पी के विष्णुदेव
  4. गाढ़ा के रॉकी कुमार
  5. परिहार के राज कुमार गौतम
  6. बथनाहा के धनंजय चौधरी
  7. बोखड़ा के त्रिपुरारी कुमार
  8. परसौनी के ओमपुकार प्रिय
  9. नानपुर के अशोक कुमार
  10. चोरौत के सुखविंद्र नैन
  11. कन्हौली के सेंटू कुमार

नोडल अफसरों के नाम

  1. डुमरा थाना के श्रवण कुमार
  2. पुनौरा के राणा अतुल
  3. सुप्पी के तालकेश्वर कुमार
  4. गाढ़ा के अनुज कुमार
  5. परिहार के दीनदयाल उपाध्याय
  6. बथनाहा के सत्येंद्र कुमार
  7. चोरौत के अजीत कुमार रंजन
  8. नानपुर के अशोक कुमार
  9. बोखड़ा के त्रिपुरारी कुमार राय
  10. परसौनी के उदय कुमार
  11. नानपुर के ओम प्रकाश
  12. कन्हौली के दिग्विजय कुमार सिंह

नौ पुलिस अफसरों को पुरस्कार

एसपी मनोज तिवारी ने बेहतर काम करने वाले नौ थानों के पुलिस अफसरों को उनकी सेवा पुस्तिका में एक-एक ‘सुसेवांक’ से पुरस्कृत किया है. इनके नाम हैं…

  1. मेहसौल थाना की अपर थानाध्यक्ष कुमारी पुष्पा
  2. सहियारा के प्रमोद कुमार
  3. बेलसंड के पुअनि जयशंकर सिंह
  4. भिट्ठा के रजनीश कुमार
  5. बैरगनिया के सअनि कुमोद कुमार
  6. बेला के संतोष कुमार
  7. भुतही के राज दीपक
  8. रीगा के राकेश आनंद
  9. बाजपट्टी के कन्हैया सम्राट

इसे भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार की हवा में घुला पॉल्यूशन, पश्चिमी विक्षोभ बदलेगा मौसम, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

Next Article

Exit mobile version