राज्यस्तरीय गोल्ड कप में सीतामढ़ी टीम को रजत पदक

11 फरवरी को दरभंगा के यूनिवर्सिटी स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय गोल्ड कप प्रतियोगिता में जिला बालिका टीम ने रजक पदक प्राप्त की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 10:06 PM

सीतामढ़ी. 11 फरवरी को दरभंगा के यूनिवर्सिटी स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय गोल्ड कप प्रतियोगिता में जिला बालिका टीम ने रजक पदक प्राप्त की. सीतामढ़ी ने प्रथम मैच बेगूसराय की टीम को 62-10 से और दूसरा मैच पटना को 4-40 के अंतर से हराकर फाइनल में पहुंची. फाइनल मुकाबले में दरभंगा पैंथर अकादमी ने सीतामढ़ी को (21-20) से हरा दी. सीतामढ़ी टीम को रजत पदक प्राप्त हुआ. बेस्ट राइडर का अवार्ड सुंदर कुमारी को मिला. राष्ट्रीय खिलाड़ी शिवानी कुमारी, सिमरन कुमारी, सिम्मी, सपना, वर्षा, सोनम, अदिति, नंदिनी, शिवानी व रानी का बेहतर प्रदर्शन की बदौलत सीतामढ़ी की टीम रजत पदक प्राप्त कर जिला को गौरवान्वित महसूस कराया है. टीम के यहां पहुंचने पर जिला कबड्डी साइन के सचिव पीयूष परिमल ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इस मौके पर अतुल कुमार, सुनील कुमार सुमन, जूही कुमारी, मेनका कुमारी, रूबी कुमारी, वीरेंद्र कुमार मिश्रा, रंजीत कुमार सिंह, अजय महाजन ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. संघ के संरक्षक अतुल कुमार ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और टीम से आगे भी बेहतर प्रदर्शन की आशा व्यक्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version