सीतामढ़ी की टीम विजेता तो नवादा की टीम बनी उप विजेता

जिला कबड्डी संघ के तत्वाधान में जिला मुख्यालय स्थित जानकी स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय 50वीं गोल्डन जुबली राज्य स्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 9:25 PM

डुमरा. जिला कबड्डी संघ के तत्वाधान में जिला मुख्यालय स्थित जानकी स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय 50वीं गोल्डन जुबली राज्य स्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हो गया. अंतिम दिन फाइनल मुकाबला में सीतामढ़ी की टीम ने नवादा के टीम को तीन अंकों से पराजित कर विजेता बना. फ़ाइनल मैच के दौरान सीतामढ़ी ने 39 तो नवादा ने 36 अंक प्राप्त किया. दोनों टीमों के खिलाड़ियों को डीएमओ डॉ आरके यादव, डॉ मनोज कुमार, निदेशक प्रमोद कुमार, प्राचार्य लिपिका अधिकारी, आयोजन समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार मिश्रा व डॉ सुनील कुमार सुमन ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान किया. इस दौरान स्प्रिंगडेल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया. –सेमी फाइनल में पहुंचा बेगूसराय व लखीसराय प्रतियोगिता के अंतिम दिन क्वाटर फाइनल व सेमी फाइनल मैच का रोचक मुकाबला रहा. क्वाटर फाइनल में बेगूसराय ने औरंगाबाद को 20 अंक, सीतामढ़ी ने मधुबनी को 38 अंक, लखीसराय ने पटना को 3 अंक एवं नवादा ने कटिहार को 14 अंकों से हरा कर सेमी फाइनल में जगह बनाया. वहीं सेमी फाइनल में सीतामढ़ी ने बेगूसराय को 2 अंक तो नवादा ने लखीसराय को 7 अंक से पराजित कर फाइनल में पहुंचा. फाइनल मैच सीतामढ़ी व नवादा के बीच खेला गया. –फाइनल मैच में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन फाइनल मैच में पहुंचे सीतामढ़ी के टीम में कप्तान सुंदर कुमारी, सपना कुमारी, सिमरन कुमारी, शिवानी कुमारी, रानी कुमारी, वर्षा कुमारी, अदिति कुमारी, शिवानी कुमारी, सोनम कुमारी, सुहानी कुमारी, प्रतिभा कुमारी व नंदिनी कुमारी तो नवादा के टीम में कप्तान निक्की यादव, इंदु कुमारी, दिव्यांशी, प्रीति कुमारी, राखी सिंह, सलोनी कुमारी, अल्पना रंजन, नीतू कुमारी, ललिता कुमारी, ख़ुशी कुमारी व निमिषा कुमारी शामिल थे. समापन समारोह में अतुल कुमार, निदेशक माधव कुमार, सिकंदर साह, श्याम किशोर प्रसाद, पंकज कुमार सिंह, सचिव पियूष परिमल, अनिता कुमारी व सुजाता कुमारी चौहान समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version