Loading election data...

डीएम व एसपी ने यातायात थाना भवन निर्माण के लिए रसीदपुर गांव में स्थल का किया निरीक्षण

. नगर में यातायात व्यवस्था का सुचारू करने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 11:13 PM

शिवहर. नगर में यातायात व्यवस्था का सुचारू करने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है. शनिवार को डीएम पंकज कुमार व एसपी अनंत कुमार राय ने अन्य अधिकारियों के साथ शहर की मुख्य सड़क पर वाहनों के आवागमन अवरूद्ध होने की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए व यातायात को सुचारू रूप से संचालन के लिए यातायात थाना भवन को निर्माण के लिए एनएच- 227 पर रसीदपुर गांव जाकर जमीन चिह्नित कर जांच की. बताया गया कि शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए यातायात थाना भवन का निर्माण कराया जाएगा. जिसको लेकर डीएम व एसपी ने रसीदपुर गांव स्थित सरकारी खाली पड़ी जमीन का जायजा लिया. इस संबंध में अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. मौके पर एसडीएम अविनाश कुणाल, एसडीपीओ अनिल कुमार, शिवहर सीओ अनामिका कुमारी आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version