सीएसपी संचालक से एक लाख रुपये की लूट में छह गिरफ्तार

आर्म्स का भय दिखाकर एक लाख रुपये लूट मामले में 72 घंटे के अंदर शिवहर पुलिस टीम ने 19 हजार 120 रुपये के साथ छह अपराधियों को सीतामढ़ी जिला से गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 9:30 PM

शिवहर: जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र में 2 सितंबर को अज्ञात अपराधियों द्वारा सीएसपी संचालक से आर्म्स का भय दिखाकर एक लाख रुपये लूट मामले में 72 घंटे के अंदर शिवहर पुलिस टीम ने 19 हजार 120 रुपये के साथ छह अपराधियों को सीतामढ़ी जिला से गिरफ्तार किया है. उक्त बातें एसपी अनंत कुमार राय ने शनिवार को प्रेस वार्ता में कही है. कहा कि दो सितंबर को पिपराही थाना क्षेत्र के आशोपुर निवासी स्व.विभुति प्रसाद सिंह के पुत्र पंकज सिंह जो बैंक ऑफ बड़ौदा सीएसपी संचालक ने अपनी बुलेट मोटर साइकिल से बैंक ऑफ बड़ौदा बसंतपट्टी शाखा पुरनहिया से एक लाख रुपये निकालकर अपने काला रंग के बैग में रखकर लौट रहे थे. जब वे पुरनहिया थाना अंतर्गत बसंतपट्टी पेट्रोल पंप से दक्षिण कवाड़ा दुकान के पास 11.05 बजे के करीब पहुंचे. तो इसी बीच नीले रंग की अपाची पर सवार तीन अपराधी इन्हें पीछे से आकर घेर लिया. पीछे बैठा अपराधी इनका बैग छिनने का प्रयास किया.तो सीएसपी संचालक ने विरोध किया. वहीं बाइक पर बीच में बैठे बदमाश अपने कमर से पिस्टल निकाल कर एक फायर किया. भयभीत करते हुए मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे दोनों बदमाश धक्का-मुक्की कर इनका काला रंग का बैग छीनकर दक्षिण की ओर फरार हो गये. उक्त बैग में एसीईआर कंपनी का काला रंग का लैपटॉप, सैमसंग कंपनी का ए33 मॉडल का मोबाइल, कुछ पहचान पत्र, बैंक की पासबुक व अन्य दस्तावेज एवं एक लाख रुपये शामिल था. वहीं इस घटना को लेकर सीएसपी संचालक पंकज कुमार ने पुरनहिया थाना में लिखित बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. एसपी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक को घटना की सूचना प्राप्त होते ही अविलंब एसडीपीओ अनिल कुमार के नेतृत्व में एसआईटी के टीम गठित कर पुलिस द्वारा अनुसंधान प्रारंभ किया गया. वहीं पुलिस छापेमारी के दौरान मात्र 72 घंटे के अंदर एसआईटी की टीम ने सीसीटीवी फुटेज व तकनिकी साक्ष्य के साथ इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को चिन्हित कर सीएसपी संचालक पंकज कुमार के परोसी जो आशोपुर निवासी नागेश्वर सिंह के पुत्र सोनु कुमार उर्फ कुमार विनय सिंह एवं आशोपुर निवासी राजीव कुमार सिंह के पुत्र 19 आदित्य कुमार के साथ सीतामढ़ी जिला के पुनौरा थाना क्षेत्र के रंजीतपुर निवासी नागेश्वर प्रसाद यादव के पुत्र विशाल अमन उर्फ राहुल कुमार, सीतामढ़ी जिला के गौशाला चौक थाना क्षेत्र के जयनगर निवासी उमेश महतो के पुत्र 22 सोनु कुमार एवं गौशाला चौक थाना क्षेत्र निवासी जितेन्द्र पासवान के पुत्र 22 माधव कुमार, सीतामढ़ी जिला के पुपरी थाना क्षेत्र के पुपरी नारायणपुर निवासी सुनील कुमार यादव के पुत्र 18 आशुतोष कुमार उर्फ कन्हैया कुमार को सीतामढ़ी जिला से गिरफ्तार किया गया है. वहीं प्रेस वार्ता में पुरनहिया थानाध्यक्ष ललन कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे. लूटी गई एक लाख रुपये की राशि में से 19 हजार 120 रुपये बरामद

एसपी ने कहा कि घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल, आग्नेयास्त्र के साथ लूटी गई राशि में से कुल-19 हजार 120 रुपये, एसीईआर कंपनी के काला रंग का लैपटॉप, काला रंग का बैग, दो एटीएम कार्ड, पैन, आधार कार्ड, चेक बुक बरामद किया गया है. साथ में लोडेड देशी पिस्टल-1, देशी कटटा लोडेड- 1, जिंदा कारतुस-4, मोबाइल-6 बरामद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version