दुकान में छापेमारी कर छह दवाओं को किया सील
ड्रग इंस्पेक्टर की टीम हे शनिवार की शाम किरण चौक के पास ओम साईं कॉम्प्लेक्स स्थित केशव मेडिकल हाल में छापेमारी की.
सीतामढ़ी. ड्रग इंस्पेक्टर की टीम के द्वारा शनिवार की शाम किरण चौक के पास ओम साईं कॉम्प्लेक्स स्थित केशव मेडिकल हाल में छापेमारी की गयी. टीम में ड्रग इंस्पेक्टर अरुण कुमार, अशोक कुमार के साथ दवा कंपनी के लोग मौजूद रहे. जानकारी के अनुसार, ड्रग कार्यालय में कुछ दवा कंपनी के लोगों ने शिकायत की थी कि केशव मेडिकल हाल के संचालक गौतम कुमार के द्वारा बिना कंपनी के लाइसेंस के कंपनी का डुप्लीकेट दवा बेच रहे हैं. शिकायत मिलने पर कंपनी के लोगों के साथ ड्रग इंस्पेक्टर अरुण कुमार व अशोक कुमार के नेतृत्व में दवा दुकान की जांच की गयी. ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि दवा दुकान से जांच के बाद छह दवा को सील कर जांच के लिए सरकारी लैब में भेजा गया है. वहीं, दुकानदार से दुकान में रखे गये कई कंपनी की दवा की पूरी जानकारी 24 घंटे के अंदर में देने के लिए कहा गया है. तब तक उन दवा के बेचने पर रोक लगायी गयी है. ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच में दोषी पाये जाने पर दुकान व दुकानदार पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है