चाकू के साथ छह बदमाश गिरफ्तार
नीय थाना व चोरौत थाने की पुलिस ने रविवार को अलग-अलग स्थानों से दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक चाकू, 2.30 किलो गांजा,
सुरसंड. स्थानीय थाना व चोरौत थाने की पुलिस ने रविवार को अलग-अलग स्थानों से दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक चाकू, 2.30 किलो गांजा, चार मोबाइल व एक बाइक के साथ छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुपरी के एसडीपीओ अतनु दत्ता ने स्थानीय थाना पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सुरसंड थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल के रास्ते स्थानीय बाबा वाल्मीकेश्वर स्थान से उत्तर पश्चिम की दिशा में स्थित हतबन्हा बांध के समीप कुछ लोग मादक पदार्थ के साथ बॉर्डर पार कर भारतीय सीमा में प्रवेश करनेवाले हैं. –गिरफ्तार बदमाशों में कुख्याल शिवशंकर सहनी भी शामिल
सूचना के आलोक में एक टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए दोनों व्यक्ति की पहचान नगर पंचायत वार्ड संख्या सात निवासी कुख्यात अपराधी शिवशंकर सहनी व परम कुमार उर्फ प्रमोद कुमार के रूप में हुई है. पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर दोनों के पास से 2.30 किलो गांजा, एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. एसडीपीओ ने बताया कि कुख्यात अपराधी शिवशंकर सहनी के विरुद्ध सुरसंड व बाजपट्टी समेत अन्य थाने में करीब दो दर्जन अपराधिक मामला दर्ज है. वहीं परम कुमार उर्फ प्रमोद कुमार का भी अपराधिक इतिहास रहा है. छापेमारी दल में पुअनि राजेश कुमार व सअनि अरुण कुमार पूरी पुलिस बल के साथ शामिल थे.–चोरौत पुलिस ने चार अपराधियों को किया गिरफ्तार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है