19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांजा व नेपाली जाली नोट के साथ छह तस्कर गिरफ्तार

कन्हौली थाने की पुलिस व भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 20वीं बटालियन की विशेष टीम

सीतामढ़ी. कन्हौली थाने की पुलिस व भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 20वीं बटालियन की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मेजरगंज थाना क्षेत्र के कुआरी मदन गांव में छापेमारी की. इस दौरान कैलाश सिंह के पुत्र अमरेश सिंह के घर से दो किलोग्राम गांजा व 47 बंडल नेपाली जाली नोट व तस्करी में प्रयुक्त दो बाइक बरामद की गयी. टीम ने मौके से तस्कर गिरोह के सरगना अमरेश सिंह के अलावा अन्य पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो सभी नेपाल के पर्सा, सर्लाही व बारा जिले का रहनेवाला है. कार्रवाई दल का नेतृत्व कर रहे एसएसबी 20वीं बटालियन के कमांडेंट एम श्रीवास्तव व सदर एसडीपीओ-2 आशीष आनंद ने सोमवार को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार तस्करों में मास्टरमाइंड अमरेश सिंह के अलावा नेपाल के पोखरिया थाना क्षेत्र के नगरदाहा गांव निवासी रामचंद्र साह के पुत्र सोनेलाल साह, केहुनियां गांव निवासी अक्षयलाल साह के पुत्र विनोद साह, परवानीपुर थाना क्षेत्र के बगही गांव निवासी उमेश तिवारी के पुत्र शंभू तिवारी, परवानीपुर थाना क्षेत्र के लिपनीवर्ता गांव निवासी शिवपूजन महतो के पुत्र आजाद महतो एवं नेपाल देश के ही बारा जिला के गंगापुर थाना क्षेत्र के मोतीसर गांव निवासी रामाश्रय साह के पुत्र सुरेश साह के रुप में की गयी है. एसडीपीओ ने बताया कि कन्हौली थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात कन्हाई के भाई अमरेश के घर पर तस्करों का गिरोह जाली नोटों के बंडल को खपाने के लिए एकत्रित हुए हैं. जिसके बाद कन्हौली थानाध्यक्ष सेंटू कुमार के नेतृत्व व एसएसबी इंस्पेक्टर रामचंद्र यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी कर दो किलोग्राम गांजा व जाली नेपाली रुपए का 1000 का 47 बंडल, बड़ी मात्रा में नोट का कागज, बीआर 30एडी 5981 एवं बीआर 30एल 9478 दो बाइक बरामद की. इस मामले में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार सरगना व तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें