रीगा में छह साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार
रीगा थाना क्षेत्र के एक गांव में छह साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यह घटना शनिवार सुबह की है. रोती बिलखती बच्ची ने जब परिजन को इसकी खबर दी,
सीतामढ़ी. रीगा थाना क्षेत्र के एक गांव में छह साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यह घटना शनिवार सुबह की है. रोती बिलखती बच्ची ने जब परिजन को इसकी खबर दी, तो परिजन बेचैन हो गये. परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद अपर थानाध्यक्ष पुअनि नेहा कुमारी के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. इस संदर्भ में परिजन के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. पीड़ित बच्ची की सदर अस्पताल में मेडिकल जांच की गयी. उधर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर घटना के दो घंटे के भीतर दुष्कर्म के आरोपित ऋतु कुमार उर्फ पंडित को गिरफ्तार कर लिया. सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा ने बताया कि पीड़िता और आरोपी का वैधानिक प्रावधानों के अनुकूल चिकित्सीय जांच एवं महत्वपूर्ण साक्ष्य संग्रह के उपरांत आरोपी को न्यायिक हिरासत में अग्रसारित किया जायेगा. छापेमारी टीम में अपर थानाध्यक्ष के साथ सपुअनि संदेश सिंह, राकेश आनंद, बीएमपी हवलदार ट्रमा यादव, सिपाही राजेश कुमार शामिल रहे.