कौशल विकास को गंभीरता से करायें क्रियान्वित : डीएम

जिला कौशल विकास समिति की बैठक सोमवार को समाहरणालय में आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता डीएम रिची पांडेय ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 9:09 PM

डुमरा. जिला कौशल विकास समिति की बैठक सोमवार को समाहरणालय में आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता डीएम रिची पांडेय ने किया. इस दौरान उन्होंने जिले में संचालित कौशल विकास की योजनाओं, औद्योगिक इकाइयों, कौशल विकास केंद्रों, प्रशिक्षकों की उपलब्धता, प्रशिक्षित युवाओं का नियोजन, विभिन्न विभागों द्वारा कौशल विकास के क्षेत्र में दिए जाने वाले प्रशिक्षण व अधिक से अधिक स्किल्ड का ससमय नियोजन से संबंधित बिंदुओं पर समीक्षा किया. डीएम ने कहा कि योजनाओं का निर्माण आवश्यक है, परंतु उससे भी अधिक महत्वपूर्ण यह है कि प्रस्तावित योजनाओं को जिले के नागरिकों के कौशल विकास के लिए गंभीरता व ईमानदारी के साथ क्रियान्वित की जाय. उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराते हुए स्किल डेवलपमेंट का कार्य को गति देना सुनिश्चित करें.

— अधिक से अधिक युवाओं को करायें निबंधित

आइआइटी, जीविका, कौशल विकास केंद्र (डीआरसीसी), पीमकेके व आरसेटी के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त करते हुए डीएम ने कहा कि डीआरसीसी के तहत चलाए जा रहे कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत अधिक से अधिक युवाओं का निबंधन करवाना सुनिश्चित करें. सभी संचलित केंद्र फुल फ्लेजेड चलना चाहिए. अगरबत्ती, सब्जी व मशरूम उत्पादन के लिए क्लस्टर बनाने का निर्देश दिया गया, ताकि इसे बाजार उपलब्ध हो सके. डीएम ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि लक्ष्य प्राप्त नहीं करने की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सभी प्रशिक्षण प्रदाताओं को एसेसमेंट रिजल्ट व प्लेसमेंट पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.

— प्रशिक्षणार्थियों को गुणवत्ता के साथ मिले प्रशिक्षण

इनरोलमेंट किए गए प्रशिक्षणार्थियों को समय से प्रशिक्षण गुणवत्तापूर्ण देने के निर्देश दिए गए. साथ ही कहा कि रोजगार दिलाना भी सुनिश्चित करें. विभिन्न विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत संचालित प्रशिक्षण केंद्रों का नियमित निरीक्षण कर विभिन्न विभागों के संचालित कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों का अनुश्रवण कर सूचना संकलित करें. उन्होंने उद्योग संघों के साथ बैठक, सेमिनार व कार्यशाला का आयोजन करने का निर्देश दिया. जिले के अंतर्गत संचालित आइटीआइ, पॉलिटेक्निक व लघु अवधि के प्रशिक्षण केंद्रों में जिले की विशेष आवश्यकता अनुसार व्यवसाय ट्रेड संचालित किए जाने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस मौके पर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडेय समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version