अभियंता को होना पड़ा स्मार्ट मीटर का विरोध करने वाले ग्रामीणों का कोप भाजन

पुस्तकालय भवन में समस्याओं के समाधान को लेकर कनीय अभियंता रमेश कुमार के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 7:50 PM

चोरौत. प्रखंड क्षेत्र की बररी बेहटा पंचायत में गत शुक्रवार से लगातार उपभोक्ताओं द्वारा स्मार्ट मीटर एवं गलत बिल का विरोध किये जाने के बाद सोमवार को स्थानीय पुस्तकालय भवन में समस्याओं के समाधान को लेकर कनीय अभियंता रमेश कुमार के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया. सूचना पर बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण अभियंता से विभिन्न प्रकार की सवाल करने लगे. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर वे लोग विभागीय एसडीओ को आने तक उन्हें शिविर में ही रहने की बात कहने लगे. उपभोक्ताओं के आक्रोश को देखते हुए मुखिया कुंदन कुमार, पंसस प्रतिनिधि आशीष रंजन, पूर्व सरपंच अनिल कुमार व समाजसेवी लक्ष्मेश्वर मिश्र समेत अन्य ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराया. इसके बाद समस्या से संबंधित आवेदन लिया गया. अभियंता ने आश्वस्त किया कि इस पंचायत के 10 उपभोक्ताओं की शिकायत प्रति दिन सुनने के साथ हीं निष्पादन किया जाएगा. पंसस प्रतिनिधि ने बताया कि अभियंता द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि 15 दिन तक स्मार्ट मीटर एवं पुराने मीटर को एक साथ लगाकर बिल की जांच की जाएगी. इसके बाद हीं स्मार्ट मीटर लगाने का निर्णय लिया जाएगा. इस पर ग्रामीण सहमत हो गये. मौके पर रंजीत ठाकुर, केशव, महेश मंडल, अखिलेश मंडल, छोटे बैठा, विकास कुमार, आशा देवी, जतन मंडल, सुभाष, राजा, रंजीत, चंदन, सलीम बैठा, भोला सहनी, मुन्नू मिश्रा, मनोज शाह, अशोक चौधरी व मनोज राम समेत अन्य उपभोक्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version